Home > स्थानीय समाचार > जिले में 15 फरवरी से शुरू होगा विशेष परिवार नियोजन पखवाड़ा

जिले में 15 फरवरी से शुरू होगा विशेष परिवार नियोजन पखवाड़ा

लखनऊ, । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 15 फरवरी से 1 मार्च तक पंद्रह दिवसीय विशेष परिवार कल्याण जागरूकता एवं सेवा प्रदायगी अभियान चलाया जाएगा | इस दौरान समुदाय में परिवार कल्याण कार्यक्रमों को प्रोत्साहित किया जाएगा |
नोडल, परिवार नियोजन, लखनऊ डॉ.ए.के.दीक्षित ने बताया कि पूरे जिले में आशा/ए.एन.एम./ लेडी हैल्थ विजिटर (एल.एच.वी.) को प्रेरित कर उनके द्वारा घर घर में योग्य दंपत्तियों से संपर्क किया जाएगा | इस दौरान दंपत्तियों का पंजीकरण किया जाएगा और लाभार्थियों द्वारा इच्छित परिवार नियोजन विधियों जैसे
जिले में 15 फरवरी से शुरू होगा विशेष परिवार नियोजन पखवाड़ा स्थायी विधि ( महिला व पुरुष नसबंदी ) व अस्थायी विधियों ( अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली, आई.यू.सी.डी.) की सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी |
डॉ. दीक्षित ने बताया कि जिले में सभी शहरी व ग्रामीण समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन की दोनों स्थायी व अस्थायी विधियों से संबन्धित सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर केवल अस्थायी विधियों से संबन्धित सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी | स्थायी विधियाँ स्वास्थ्य केन्द्रों पर निर्धारित दिन में उपलब्ध कराई जाएंगी | पुरुष/महिला नसबंदी के लाभार्थियों को लाने व ले जाने के लिए एंबुलेंस 102 व 108 कि सुविधा भी उपलब्ध रहेगी |
डॉ. दीक्षित ने बताया कि अंतरा इंजेक्शन भी लाभकारी है | इसकी पूरी जानकारी टोल फ्री नंबर 1800-103-3044 पर फोन कर ली जा सकती है | इस टोल फ्री नंबर पर लाभार्थी के मोबाइल से पंजीकरण करवाने के बाद उनका फॉलो अप किया जाता है | इंजेक्शन लगाने के बाद, इंजेक्शन लगने वाली जगह को रगड़ना नहीं है क्यूंकि ऐसा करने पर दवा बाहर आ जाती है और उसका असर कम हो जाता है |
क्या होता है परिवार नियोजन ?
परिवार नियोजन उन दम्पत्तियों के द्वारा अपनाया जाता है जब वह परिवार शुरू करना एवं दो बच्चों के बीच अंतर रखना चाहते हैं| परिवार नियोजन शब्द का सम्बन्ध परिवार को सीमित रखने से अधिक माँ एवं बच्चों के स्वास्थ्य से जिले में 15 फरवरी से शुरू होगा विशेष परिवार नियोजन पखवाड़ा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *