Home > स्थानीय समाचार > सिंचाई विभाग ने किसानों की सुविधा हेतु सक्रिय की निशुल्क हेल्पलाइन सेवा

सिंचाई विभाग ने किसानों की सुविधा हेतु सक्रिय की निशुल्क हेल्पलाइन सेवा

प्रतिदिन प्रातः 6 से 10 रात्रि तक 18001805450 पर किसान राजकीय नलकूपों व नहरों की समस्याओं को सुना जायेगा
– धर्मपाल सिंह
लखनऊ, 02 जून, आरएनएस। मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के संकल्प ‘‘हर खेत को मिले समय से पानी’’  को धरातल पर उतारने के लिए सिंचाई एवं सिंचाई यान्त्रिक मंत्री श्री धर्म पाल सिंह ने सिंचाई विभाग में कई महात्वाकांक्षी योजनाओं को अमली जामा पहनाया है। इसी क्रम में किसानों की समस्याओं को तुरन्त हल करने के लिए निशुल्क हेल्प लाइन को भी कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव, श्री सुरेश चन्द्रा ने बताया कि सिंचाई मंत्री श्री धर्मपाल सिंह के निर्देश पर प्रदेश के समस्त राजकीय नलकूपों व नहरों की सिंचाई संबंधी समस्याओं के समुचित व त्वारित निराकरण हेतु सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में टोल फ्री हेल्पलाइन नं0-18001805450 स्थापित किया गया है।
प्रमुख सचिव, सिंचाई के अनुसार सभी संबंधितों अभियन्ताओं को निर्देशित किया है, कि प्रत्येक दिन प्रातः छः बजे से रात्रि 10 बजे तक टोल फ्री हेल्पलाइन की यह सुविधा किसानों के लिए उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आपने यह भी बताया है, कि किसान राजकीय नलकूपों पर अंकित उपरोक्त टोल फ्री नं0 तथा अधिकारियों के सी0यू0जी नं0 पर भी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *