Home > स्थानीय समाचार > देश के लिए क्रिकेट खेलना प्राइड की बात,रवि विश्नोई बोले बुलेट ट्रेन की स्पीड से बढ़ रहा गेम

देश के लिए क्रिकेट खेलना प्राइड की बात,रवि विश्नोई बोले बुलेट ट्रेन की स्पीड से बढ़ रहा गेम

लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के स्पिनर रवि विश्नोई ने सोमवार को लखनऊ के होटल ताज में प्रेसवार्ता की है। उन्होंने देश के लिए खेलने को गर्व की बात कही है। रवि ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में तेजी से बदल रहे खेल पर खुलकर बात करते हुए कहा कि अब बल्लेबाजों ने प्रेशर लेना छोड़ दिया है। रवि ने कहा कि आईपीएल का इस सत्र ने खेल बुलेट ट्रेन की स्पीड के हिसाब से बढ़ रहा है। उसे स्लो डाउन कर नॉर्मल पर लाना होगा। मुंबई इंडियंस के प्लेयर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के खिलाफ किसी रणनीति के सवाल पर कहा कि निश्चित रूप से प्लान तो होता ही है। टीम के प्लेइंग 11 में लगातार हो रहे बदलाव पर कहा कि यह निर्णय टीम की मैनेजमेंट लेती है। वो टीम के हित में ही निर्णय ले रहे हैं। इस सत्र में आईपीएल के अपने प्रदर्शन पर रवि ने कहा कि अभी तक के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हूं, लेकिन टीम अच्छा कर रही है। इसे और बेहतर करने के लिए प्रदर्शन करुंगा। उन्होंने कहा अपने आप प्रदर्शन को अच्छा रखने के लिए खुद को कूल रखूंगा, रिजल्ट पर बहुत फोकस नहीं रखूंगा, अगर मेरा गेम और स्किल अच्छा है और मैं कॉन्फिडेंट हूं तो गेम मेरे फेवर में रहेगा। मयंक यादव पर कहा कि मयंक जिस स्पीड से बॉल करता है वो हर मैच में जरूरी है। उनके खेलने से जुड़ा निर्णय टीम मैनेजमेंट लेगा। गेम और फ्रेंचाइजी में खेलने के सवाल पर कहा कि आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट बहुत ऊपर लेवल पर पहुंच गया है। दोनों बहुत डेडली हो गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में देश के लिए खेलना प्राइड की बात होती है। आईपीएल में बॉलर्स के लिए कुछ बचा नहीं है। 260 रन 16 ओवर में ही चेज हो रहे हैं। प्रेशर दोनों पर रहता है, लेकिन बल्लेबाजों ने प्रेशर लेना छोड़ दिया है। टीम की आवश्यकता के अनुसार गेंदबाजी की जाती है। डॉट बाल डालने की कोशिश रहती है। दिल को किनारे कर दिमाग से बॉलिंग करनी होती है। खुद के लिए टी- 20 टीम में जगह पर कहा कि यह सिलेक्टर पर छोड़ देना चाहिए। क्योंकि उनका जो डिसिजन रहेगा, वो अच्छा रहेगा। हर कोई वर्ल्ड कप खेलना चाहता है, मैं भी खेलना चाहता हूं। राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ के बीच इकाना में खेले गए मैच में देर से बॉलिंग मिलने पर कहा कि कई बार ऐसा हुआ है। कैप्टन को जैसा लगता है वो वैसा करते हैं। विकेट के पीछे से वो गेम अच्छा पढ़ते हैं। कई बार ऐसा हुआ है। कैच छूटने पर कहा कि बिल्कुल ये चीज मानना पड़ेगा। यह पता है कि हम मेहनत कर रहे हैं। आगे आने वाले मैच में अच्छा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *