Home > स्थानीय समाचार > जनता में पुलिस के लिये विश्वास जगाना है, हर थाने से चलेगा एण्टी रोमियो अभियान : दीपक कुमार

जनता में पुलिस के लिये विश्वास जगाना है, हर थाने से चलेगा एण्टी रोमियो अभियान : दीपक कुमार

नये एसएसपी ने सम्भाला कार्यभार
लखनऊ । राजधानी में नये एसएसपी दीपक कुमार ने शुक्रवार को डॉलीगंज स्थित एसएसपी कार्यालय पर पहुंच कर कार्यभार सम्भाला । पत्रकारों से मुखातिब होते हुए दीपक कुमार ने कहा कि लखनऊ प्रदेश की राजधानी होने के साथ प्रदेश का ह्रदय भी है । मुख्यमंत्री योगी के दिशा निर्देशों का पालन करने की बात करते हुए कहा कि राजधानी के प्रत्येक थाने से एण्टी रोमियो अभियान चलाया जायेगा और कम्यूनिटी पुलिसिंग पर जोर दिया जायेगा । राजधानी में ऐसा माहौल बनायेंगे जिससे लोग रात में भी निर्भय हो कर घूम सके । जनता चाहे नाइट शो फिल्म देख कर या रेस्टोरेंट में खाना खा कर घर जाये उसे कोई परेशानी न हो । कम्यूनिटी पुलिसिंग की बात करते हुए नये एसएसपी ने कहा कि राजधानी के हर थाने, गॉव और वार्डों से दस दस लोगों से मिल कर अपराध व अपराधियों के सम्बंध में बात की जायेगी जिससे कि शातिर अपराधियों की पहचान और अपराध पर रोकथाम लगायी जा सके । चर्चित अनसुलझे केसों पर पत्रिका के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जल्द ही रीडर तथा एडीशनल एसपी से मिल कर स्थिति समझेंगे और प्राथमिकता के आधार पर ऐसे केसों को सुलझाया जायेगा । चेन स्नैचिंग पर कहा कि स्नैचिंग के टाइम और जगहों को चिन्हित कर रोकथाम की जायेगी । जनता के बीच पुलिस की साख और विश्वास जमाने की बात करते हुए एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि जल्द ही राजधानी का माहौल बदलेगा, अपराधी जेल की सलाखों के पीछे होंगे । एक एक करके सभी सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अब जनता निश्चिन्त हो जाये और अपराधी होशीयार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *