Home > स्थानीय समाचार > 10 – 24 मार्च तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा मुफ्त बनवाएं आयुष्मान कार्ड

10 – 24 मार्च तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा मुफ्त बनवाएं आयुष्मान कार्ड

लखनऊ । प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत चयनित लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए जिले में 10 से 24 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है | इसके तहत आयुष्मान कार्ड शिविर शहरों में कोटेदार की दुकान तथा गाँवों में पंचायत घर /कोटेदार की दुकान पर लगाये जायेंगे | शासन के निर्देश पर इस योजना के गोल्डन कार्ड का नाम बदलकर आयुष्मान कार्ड कर दिया गया है | यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.संजय भटनागर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान दी | उन्होंने बताया – जिले में अभी तक कुल 32 फीसद परिवारों का ही कार्ड बन पाया है जबकि 68 फीसद परिवार छूटे हैं | हमें कम से कम हर परिवार में एक कार्ड तो बनाना ही है | वर्तमान में ऐसा कोई भी गाँव नहीं है जहाँ एक भी गोल्डन कार्ड न बने हों |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया – शासन के निर्देश पर सभी जनसुविधा केन्द्रों पर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे , पहले इसके लिए लाभार्थी को 30 रूपये देने पड़ते थे | इस पखवाड़े में करीब 1.85 लाख आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है जिसमें 71,269 ग्रामीण एवं 1,14,639 शहरी परिवार हैं | जनपद में कुल 14 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य हैं जिसमें अभी तक लगभग करीब 2.43 लाख कार्ड बनाये जा चुके हैं | इस पखवाड़े में आशा कार्यकर्ताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है | यदि आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में एक परिवार में किसी एक सदस्य का कार्ड बनवाती हैं तो उन्हें पांच रूपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी और यदि परिवार में एक से अधिक सदस्य का कार्ड बनवाती हैं तो अधिकतम 10 रूपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी | लोगों को इस बात की जानकारी होनी बहुत जरूरी है कि यदि वह पहले से आयुष्मान कार्ड बनवा लेंगे तो उन्हें अस्पताल में इलाज के समय किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया-जिस गाँव या वार्ड में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जायेगा उससे पहले गांवों में आशा कार्यकर्ता और शहरों में आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा क्षेत्र के लाभार्थी परिवारों को बुलावा पर्ची वितरित की जाएगी तथा परिवार को शिविर के बारे में बताया जायेगा | इस पखवाड़े में आयोजित होने वाले शिविर के अतिरिक्त अपनी सुविधा के अनुसार अपने नजदीकी 42 सरकारी एवं 139 निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में जरूरी कागजातों के साथ उपस्थित होकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं | लाभार्थियों की सूची हर गाँव में आशा व पंचायत सेक्रेटरी को उपलब्ध करा दी गयी है |
आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनूप श्रीवास्तव ने बताया—इस पखवाड़े के सम्बन्ध में आठ मार्च को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फ़ोर्स की बैठक हुई थी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला आपूर्ति अधिकारी को अपने अधीन खाद्य निरीक्षक के माध्यम से जिले के प्रत्येक कोटेदार की दुकान पर कार्ययोजना के अनुसार 10 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाले आयुष्मान कार्ड अभियान में लक्षित सभी लाभार्थियों को कार्ड निर्गत कराने के निर्देश दे दिए गए हैं | नोडल अधिकारी ने बताया- भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया कराये जाने की दिशा में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक मुख्य कार्यक्रम है | इस योजना के तहत गंभीर बीमारियों जैसे ह्रदय रोग, किडनी रोग, घुटना प्रत्यारोपण, कैंसर, मोतियाबिन्द आदि की सर्जरी इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है | इस योजना के तहत 1450 हेल्थ पैकेज हैं | आयुष्मान योजना के तहत जनपद में 42 सरकारी एवं 139 निजी अस्पताल सूचीबद्ध है जहाँ पर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है | लाभार्थी अपनी पात्रता जानने / निःशुल्क इलाज के लिए निःशुल्क हेल्पलाइन नम्बर -1800 -180-4444 पर कॉल कर सकते हैं , नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जा सकते हैं या नजदीकी सूचिबद्ध अस्पताल में जाकर आरोग्य मित्र से मिल सकते हैं |
डा. अनूप श्रीवास्तव ने बताया- हम शत प्रतिशत लक्ष्य को तभी प्राप्त कर सकते हैं जब सभी का सहयोग मिले | लोगों को इस अभियान के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिले ताकि वह स्वयं आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आयें | लाभार्थी कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक अभिलेखों जैसे आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री द्वारा बुलावा पत्र जो भी उनके पास उपलब्ध हों लेकर शिविर में आयें और आयुष्मान कार्ड बनवाएं | पखवाड़े के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए आशा कार्यकर्ता द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसमें निशुल्क कार्ड बनवाने का विशेष उल्लेख किया गया है ताकि अधिक संख्या में लोग कार्ड बनवाएं एवं इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित हो सकें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *