Home > स्थानीय समाचार > सीएससी संचालकों ने निकाली प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जागरूकता बाइक रैली

सीएससी संचालकों ने निकाली प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जागरूकता बाइक रैली

लखनऊ । भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों ने आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसानों एवं नागरिको को जागरूक करने के लिए जागरूकता बाइक रैली निकालकर इस योजना में और गति देने का काम किया है। 
जागरूकता रैली का शुभारंभ निगोहा सघन सहकारी समिति पर भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी श्री पंडित उमेश शर्मा जी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होने बताया कि जनपद के सरकारी केंद्रों के अलावा जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा की सुविधा उपलब्ध है। निगोहा ग्राम से आरंभ होकर यह बाइक रैली विकास खंड की दर्जनों ग्रामपंचायतों से होते हुए  ग्राम पंचायत निगोहा में समाप्त हुई एवं जनपद के आसपास के इलाकों में इस योजना के तहत होने वाले लाभ के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया।
जिला प्रबंधक आशुतोष सिंह, शशांक गंगल  एवं बजाज एलियांज के दावा प्रबंधक गौरव तिवारी ओर निलेश भटनागर ने बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा जारी इस योजना से लोगों को लाभान्वित किया जाना आरंभ हो चुका है जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। इसमे जन सेवा केंद्र संचालक सौरभ सिंह, कृष्णा, अंकित, अनूप, रूपेश, श्याम एवम बहुत से वी अल ई उपस्थित रहे। इस योजना में कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों की अहम भूमिका को बताया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *