Home > स्थानीय समाचार > कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बच्चे भी निभा रहे अपनी भूमिका

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बच्चे भी निभा रहे अपनी भूमिका

नवीन वर्मा, मोहनलालगंज ।
मोहनलालगंज, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अपनी दस्तक दे रहे कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अब बच्चे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। जब से इस कोरोना वायरस के खिलाफ जंग शुरू हुई है, तभी से इस मुहिम को सफल बनाने और कोरोना वायरस को हराने में बड़ो के साथ साथ छोटे छोटे बच्चे भी कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाते हुए लोगों से अपील कर उन्हें जागरूक करने में लगे हैं। दरअसल आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो बच्चे अंश यादव और आकर्षित यादव सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगो से मास्क लगाकर निकलने, हाथ को बार बार साबुन से धोने, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने तथा घर से दोपहिया वाहन लेकर निकलने से पूर्व हेलमेट लगाकर निकलने जैसे तमाम तरीके अपनाने की अपील कर रहे हैं लोगों का मानना है ये छोटे बच्चे जिस तरह से इस महामारी के खिलाफ एक साथ एकजुट हैं वो वाकई में काबिले तारीफ है यह सराहनीय काम है। लोगों का ये भी मानना है कि दरअसल ये गुण इन्हें पैदाइशी मिला हुआ है इनके पिता लवकुश यादव जो कि डेहवा ग्राम पंचायत के प्रधान होने के साथ ही एक स्कूल के प्रबंधक और समाजसेवी भी हैं जब से लाॅकडाउन शुरू हुआ पूरे लाॅकडाउन भर लवकुश यादव ने हजारों गरीब परिवारो को घर घर जाकर राशन सामग्री के अलावा हर प्रकार के जरूरत का सामान मास्क, साबुन व सेनेटाइजर के अलावा हर साल सर्दियों में कम्बल और गर्मियों में मच्छरदानी का वितरण भी करवाते चले आ रहे हैं तो ऐसे पिता की होनहार संताने भी कहां पीछे रहने वाली हैं उन्होने भी आम लोगो को जागरूक करने के लिए स्वयं अपना वीडियो बनाकर लोगो से अपनी बात शेयर कर उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताने शुरू कर दिये।जिसकी हर ओर सराहना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *