Home > स्थानीय समाचार > कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप, पीड़िता का हाल खबर लेने अमेठी पहुंचे, पुलिस ने बैरंग लौटाया

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप, पीड़िता का हाल खबर लेने अमेठी पहुंचे, पुलिस ने बैरंग लौटाया

संवाददाता अखिलेश दुबे
लखनऊ। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अमेठी के स्थानीय प्रशासन व पुलिस से मदद न मिल पाने से जामों थाना अंतर्गत पीड़ित परिवार की दो महिलाओं ने सूबे के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते-लगाते विवश हो गई और कोई सहारा नही मिला तो मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। यह सरकार के माथे पर कलंक है I
वर्तमान सरकार से सूबे की आहत आमजनमानस अपने को असुरक्षित तो मान ही रही थी। लेकिन अब आकंठ भ्र्ष्टाचार,जुर्म से भयभीत लोग अब अपने न्याय की बात भी करने में डरते हैं । यदि समय रहते स्थानीय प्रशासन सत्ता के दबाव में 16 मई को जामो- थाना में 107/ 16 के अंतर्गत कार्रवाई करके मामले को दबाने का प्रयास ना किया गया होता तो यह नौबत ना आती I कल जब माँ-बेटी ने आशमा व गुड़िया ने विवश होकर आत्मदाह करने का प्रयास किया I कल के प्रकरण से शर्मसार योगी सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए कुत्सित षणयंत्र रचकर लोगों का ध्यान भटकाने और कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश रच रही है। जब कि 7 जून को पीड़िता कांग्रेस कार्यालय आई थी। और मीडिया के लोगों ने पीड़िता से बात करके उसके साथ हो रहे अन्याय को अखबार और न्यूज़ चैनलों के माध्यम से सरकार के संज्ञान में लाने का काम किया। किंतु सरकार सोती रही। और पीड़िता की कोई मदद नहीं की अगर समय रहते सरकार पीड़िता की मदद कर देती तो आत्मदाह करने की नौबत ना आती I जब डेढ़ महीने के बाद पीड़िता ने आत्मदाह का प्रयास किया। तब जाकर सरकार की आंखें खुली। लोकतंत्र में कोई भी पीड़ित व्यक्ति कभी भी किसी भी राजनैतिक दल के कार्यालय जाकर या विपक्षी नेताओं से मिलकर अपनी बात रखता है। और मदद की गुहार कर सकता है I
सिविल हॉस्पिटल में पीड़िता को देखने एवं उसकी मदद के लिए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान एवं अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सिंघलद्वारा पीड़िता से मिलने के लिए पहुंचे तो स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पीड़िता से नहीं मिलने दिया गया I इससे ऐसा लगता है। कि दाल में जरूर कुछ काला हैI पुलिस प्रशासन मनगढ़ंत कहानियां बनाकर मीडिया के सामने परोस रहा है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *