Home > मध्य प्रदेश > छेड़छाड़ पर चलती टेंपो से कूदी छात्रा, रोकने को कहा तो चालक ने बढ़ा दी रफ्तार

छेड़छाड़ पर चलती टेंपो से कूदी छात्रा, रोकने को कहा तो चालक ने बढ़ा दी रफ्तार

लखनऊ। बख्शी का तालाब के सीतापुर रोड पर तकिया गांव के प्राथमिक विद्यालय के सामने बुधवार सुबह टेंपो चालक ने इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा से छेड़छाड़ की। उसने विरोध जताया तो चालक धमकाने लगा और टेंपो की रफ्तार बढ़ा दी। इस पर छात्रा चलती टेंपो से कूद गई। गंभीर रूप से घायल छात्रा को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। पीड़िता की तहरीर पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टेंपो चालक की तलाश शुरू कर दी। हसनगंज निवासी पीड़िता बीकेटी के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा है। रोजाना की तरह वह बुधवार सुबह 10 बजे टेंपो से कॉलेज जा रही थी। मां चंद्रिका देवी मोड़ के पास अन्य सवारियां उतर गईं और टेंपो में छात्रा व चालक ही रह गए। तकिया गांव के प्राथमिक स्कूल के पास चालक ने छात्रा से अश्लील बातें करते हुए नंबर मांगा और रोजाना उसे कॉलेज टेंपो से छोड़ने की बात कही। साथ ही छात्रा से मुंह पर लिपटा कपड़ा हटाने को कहा। इस पर छात्रा ने शोर मचाया तो चालक ने टेप की आवाज बढ़ा दी। छात्रा ने रोकने को कहा तो चालक ने टेंपो की रफ्तार बढ़ा दी। इससे डरी छात्रा प्राथमिक स्कूल के सामने चलते टेंपो से कूद गई। इससे वह घायल हो गई। चालक ने टेंपो रोककर छात्रा के पास जाने का प्रयास किया। हालांकि, उसके शोर मचाने पर जुटे लोगों को देखकर वह भाग निकला। राहगीरों ने छात्रा को रामसागर मिश्रा अस्पताल में भर्ती कराया। सीतापुर रोड पर तकिया गांव के प्राथमिक विद्यालय के सामने बुधवार सुबह इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा से छेड़छाड़ की घटना बीकेटी थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई। हालांकि, सोशल मीडिया पर मेसेज वायरल होने और ग्रामीणों के सूचना देने पर भी पुलिस तुरंत नहीं पहुंची।अस्पताल प्रशासन के दोपहर दो बजे सूचना देने के बाद करीब चार बजे छात्रा को थाने ले जाकर तहरीर ली गई। वारदात के छह घंटे बाद तक पुलिस ने कार्रवाई की जहमत नहीं उठाई। इस दौरान वारदात स्थल और अस्पताल में पुलिस आती-जाती रही। अस्पताल के कर्मचारियों और राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। वारदात की सूचना पर पहुंचे छात्रा के परिवारीजनों ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक छात्रा ने चालक के बारे मे कोई जानकारी नहीं दी है।
उसके पास टेंपो का नंबर भी नहीं है। छात्रा के दाहिने हाथ-पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है। प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ वर्मा के मुताबिक मेडिकल रिपोर्ट, छात्रा के बयान और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *