Home > स्थानीय समाचार > बुजुर्गो पर हो रहे अत्याचार पर बाल चौपाल ने शुरू की मुहीम

बुजुर्गो पर हो रहे अत्याचार पर बाल चौपाल ने शुरू की मुहीम

धीरेन्द्र मिश्रा

लखनऊ। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान बाल चौपाल के संयोजन में पुलिस दंपत्ति सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व और रीना पाण्डेय के द्वारा विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर 14 जून को कैंट क्षेत्र के जीवन संध्या वृद्धाश्रम में रेस्पेक्ट एल्डर्स का आयोजन करके मुहिम की शुरुआत की गई। पुलिस दंपत्ति सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व और रीना पाण्डेय ने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों पर पुष्प वर्षा करके उन्हें मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स, साबुन, टॉवेल, काढ़ा, फल और कच्चा राशन भेंट किया। इस अवसर पर बुजुर्गों को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के उपाय बताकर जागरूक भी किया गया। मुहिम संयोजक अनूप मिश्रा अपूर्व ने बताया कि रेस्पेक्ट एल्डर्स मुहिम का उद्देश्य एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उसमें मिलनी वाली सूचनाओं के जरिये विशेषकर बेसहारा बुजुर्गों के खाने – पीने, रहने और इलाज में हरसंभव मदद करना एवं इसके अलावा उनके साथ हो रहे दुर्व्यवहार को रोकना प्राथमिकता है। इसके लिए सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, एस एम एस आदि के जरिये लोगों को बुजुर्गों के प्रति दुर्व्यवहार न करने के लिये जागरूक भी किया जायेगा। पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर पी0 के0 गुप्ता, डॉ0 शाश्वत सक्सेना(मनोचिकित्सक) व डॉ0 प्रांजल अग्रवाल(फिजीशियन) सहित शहर के कई चिकित्सकों ने रेस्पेक्ट एल्डर्स मुहिम के तहत असहाय बुजुर्गों के निःशुल्क उपचार और जाँच करने में सहयोग करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *