Home > स्थानीय समाचार > बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षक संघ के बैनर तले गाँधी प्रतिमा पर धरना 

बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षक संघ के बैनर तले गाँधी प्रतिमा पर धरना 

लखनऊ | उत्तर प्रदेश बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षक संघ के बैनर तले पिछली 28 जून से लक्षमण मेला मैदान में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पड़े करीब 75 हजार पदों पर नै भर्ती की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे बीटीसी प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। बीटीसी प्रशिक्षुओं ने अपनी मांगों से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा|संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह सोमवंशी ने बताया कि सभी 75,000 प्रशिक्षु भर्ती की मांग के लिए लक्ष्मण मेला मैदान में 28 जून से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के (सिविल अपील 4347-4375, सिविल अपील संख्या-9529/2017 बनाम उत्तर प्रदेश) 25 जुलाई 2017 के आदेशानुसार प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 1,72,000 सहायक अध्यापकों के पद रिक्त हैं। जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का संकलन प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि बीटीसी टीईटी पास युवाओं कि संख्या लगभग 75000 संख्या है। उन्हें उनका अधिकार नहीं मिल रहा है। भाजपा की लोक कल्याणकारी सरकार ने अपने संकल्प पत्र में चुनाव से पूर्ण घोषणा की थी कि सरकार बनने के बाद 90 दिनों के अंदर सभी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीटीसी प्रशिक्षुओं ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि बीटीसी टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त सहायक अध्यापक के पद पर नई 75,000 पदों पर भर्ती किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *