Home > स्थानीय समाचार > भारतीय जनता युवा मोर्चा का युवा सम्मेलन कार्यक्रम पूरे उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा में से 43 लोकसभा में यह कार्यक्रम समन्न हुआ

भारतीय जनता युवा मोर्चा का युवा सम्मेलन कार्यक्रम पूरे उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा में से 43 लोकसभा में यह कार्यक्रम समन्न हुआ

खनऊ । भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चरण वार प्रत्येक लोकसभा में यह कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं प्रदेश संगठन के पदाधिकारी सभी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में प्रत्येक लोकसभा के युवा सम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित हो रहे हैं।
भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय शुक्ला ने या बताया कि आज गोरखपुर लोकसभा में युवा सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उपस्थित रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश रहे
युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा
युवा सम्मेलन एक ऐतिहासिक कार्यक्रम हो रहा है जिसमे युवाओं में काफी उत्साह है इसके साथ एक बार पुनः मोदी सरकार बनाने के लिये प्रदेश के युवा लाखो की संख्या में जुड़ रहे हैं।
युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की युवा परिवर्तन का वाहक होता है। जब जब युवा शक्ति जागृत हुई है, तब तक इस देश की राजनीति ने करवट बदली है। युवा शक्ति का दायित्व 2019 में बहुत ही महत्वपूर्ण है।
केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ने 1.5 करोड़ गरीबों को आवास उपलब्ध कराएं 40000000 गरीब परिवारों को निशुल्क बिजली प्रदान की सात करोड़ निशुल्क रसोई गैस के कनेक्शन वितरण किए आयुष्मान योजना के तहत ₹500000 तक सहायता प्रदान कर गरीबों की इलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी अपने घोषणाओं में भाजपा सरकार की नकल तो कर रहे हैं, लेकिन वह यह नहीं जानते कि नकल करने के लिए भी अकल की आवश्यकता होती है। जिन गरीबों के खाते में ₹72000 भेजने की बात कर रहे हैं आजादी के 55 वर्षों तक वे उन गरीबों के खाते तक नहीं खुलवा पाए। प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत सभी गरीबों के खाता खोलने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है।
कांग्रेसी सपा-बसपा का ही पाप है कि गरीब के पास आजादी के 55 वर्षों बाद तक मकान बिजली स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं थी। पूर्ववर्ती सरकारों की कभी भी विकास की सोच ही नहीं रही।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने ही सुनिश्चित किया कि हर गरीब के पास आवास, शौचालय, बिजली, रसोई गैस, तथा राशन कार्ड जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई ।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने कहा कि युवा मोर्चा की कार्यकर्ता पूरी तरह से सजग हैं और वह किसी भी कीमत पर राष्ट्र विरोधी ताकतों को हावी नहीं होने देंगे । भारत को दुनिया में एक महाशक्ति के रूप में स्थापित करना है जो केवल युवा शक्ति बल के बल पर ही संभव है युवा जब भी अपनी उर्जा को सकारात्मक दिशा देता है तब-तब युवा समाज के लिए एक आदर्श बना है। झांसी की रानी की उम्र 26 वर्ष थी तथा स्वामी विवेकानंद ने भी युवावस्था में पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाया था।
युवाओं को भारत के संपूर्ण विकास के लिए संकल्प दिल आया कि 2019 में फिर नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे तथा किसी भी कीमत पर राष्ट्र विरोधी ताकतों को हावी नहीं होने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *