Home > स्थानीय समाचार > भारतीय जनता युवा मोर्चा युवा संसद संपर्क अभियान चलायेगा

भारतीय जनता युवा मोर्चा युवा संसद संपर्क अभियान चलायेगा

 लखनऊ। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल के साथ आज भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ आगामी कार्यक्रम की बैठक की। बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने किया ।इस बैठक में युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई । प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने बताया कि इस माह में भाजयुमो द्वारा यूथ पार्लियामेंट शुरू किया जाएगा । उत्तर प्रदेश के छः क्षेत्रों में सभी जिलों के कॉलेजों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जाकर इस अभियान में नए – नए युवाओं को जोड़ेंगे । साथ मे इस कार्यक्रम में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, छात्र नेताओं एवं ग्राम प्रधान सहित हर सेक्टरों में अभियान चलाकर युवाओ को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा ।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने बताया कि आज की बैठक प्रदेश महामंत्री भाजपा सुनील बंसल ने बैठक में आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की । होने वाले आगामी घर पर भी चर्चा की । नवंबर के महीने में पार्लियामेंट संपर्क अभियान कार्यक्रम शुरू करने को कहा जो कार्यक्रम 
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम का नाम युवा संसद संपर्क अभियान के नाम से शुरू होगा ।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी  धनंजय शुक्ला ने बताया कि भाजयुमो द्वारा होने वाले आगामी कर्यक्रम यूथ विथ पार्लियामेंट अभियान मे सभी जिलों में एक-एक प्रभारी भी बनाये जाएंगे जिसमें आज की बैठक में प्रदेश के उपाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी को इस कार्यक्रम की देख रेख के लिए जिम्मेदारी दी है। साथ मे युवा मोर्चा के तीनों महामंत्री हर्ष वर्धन ,देवेंद्र पटेल , कमलेश मिश्रा, एवं प्रशांत द्विवेदी भी रहेंगे। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष वरुण गोयल एवं मरीन्द्र पांडेय भी उपस्थित रहे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *