Home > स्थानीय समाचार > भाजपा युवा मोर्चा नमो वालेंटियर चलाकर जोड़ेगी नए सदस्य

भाजपा युवा मोर्चा नमो वालेंटियर चलाकर जोड़ेगी नए सदस्य

लखनऊ । भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश की अध्यक्षता में नमो वालेंटियर की बैठक भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सम्पन्न हुआ। युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष यदुवंश जी ने कहा जो लोग भारतीय जनता पार्टी से नहीं जुड़े हैं उनको नमो युवा अभियान के माध्यम द्वारा जोड़ा जाएगा नमो युवा अभियान से जुड़ने के लिए एक टोल फ्री नंबर और नमो युवा एप्स बनाया जा रहा है जिसके माध्यम द्वारा लोगों को जोड़ा जाएगा । नमो वालेंटियर की बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष यदुवंश ने बैठक में कहा भारत युवाओं का सबसे बड़ा देश है जो नमो युवा अभियान के माध्यम द्वारा प्रदेश के सभी युवाओं को जोड़ा जाएगा। श्री यदुवंश ने कहा इस इस कार्यक्रम पर नजर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी की भी रहेगी जो कि किसी न किसी माध्यम द्वारा युवाओं को जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे
नमो वॉलिंटियर यह अभियान एक इतिहासिक अभियान रहेगा जो भारतीय जनता युवा मोर्चा अधिक से अधिक सभी वर्ग के लोगों को सभी तरह के लोगों को नमो वॉलिंटियर के माध्यम द्वारा युवा मोर्चा सभी को जोड़ेगा
जो भी अलग – अलग पार्टियां है उनमें से भी इच्छुक युवाओं को जोड़ने के साथ साथ भाजपा में जो है या जो नही भी उन्हें जोड़ा जायेगा।
युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया इस को अभियान जिला व विधानसभा में नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगो को नमो युवा अभियान के माध्यम द्वारा जोड़ने का कार्य किया जाएगा। देश और प्रदेश के उन युवाओं को जोड़ा जाएगा जो अभी तक भाजपा में नही जुड़े हैं। जिसमें बड़े से बड़े संस्थाओं , एन.जी.ओ कॉलेजों,आदि सभी स्थानों पर युवाओं को जोड़ा जाएगा।
सभी स्थानों पर जाकर चौपाल लगाए जाएंगे जिसमे युवाओं को एक दूसरे से बातचीत कर सकते हैं। भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष कार्यक्रम के प्रदेश सयोंजक वरुण गोयल ने यह जानकारी दी कि नमो वालेंटियर की लाचिंग 24 दिसंबर को वाराणसी में भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन जी करेगी। जो भव्य होगा औऱ ऐतिहासिक होगा।
युवा मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी धनजंय शुक्ला ने यह बताया इस
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 6 क्षेत्रों में 6 पर प्रभारी बनाए जाएंगे और बूथों, मंडलो, विधानसभा तक युवाओ को जोड़ने के लिए एक टीम बनाई जाएगी।  युवा मोर्चा द्वारा बनाये गए वालेंटियर को अधिक से अधिक वॉलिंटियर जोड़ने का दायित्व दिया गया है।
बैठक में भाजयुमो प्रदेश महामंत्री कमलेश मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष चेत नारायण, सतेंद्र नागर , पुरुषार्थ सिंह, ललित मिश्रा अनुभव द्विवेदी, संतोष जायसवाल दिव्या चौहान ,ईशु चौरसिया, मिनल गौतम, सचिन अवस्थी, सत्येन्द्र अवना, मानस दुबे, प्रशांत पांडे ,अनुज सैनी, अंजली दुबे, अंजली सिंह प्रदेश के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *