Home > स्थानीय समाचार > भारतीय जनता युवा मोर्चा की युवा संसद कार्यक्रम तीन क्षेत्रों लखनऊ, झांसी और गोरखपुर में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई 

भारतीय जनता युवा मोर्चा की युवा संसद कार्यक्रम तीन क्षेत्रों लखनऊ, झांसी और गोरखपुर में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई 

लखनऊ। युवा संसद को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि स्वतंत्र भारत के बाद का जेपी आंदोलन देश का सबसे बड़ा युवाओं के नेतृत्व वाला आंदोलन था। उससे भी बड़ा आंदोलन श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन रहा जिसमें भारत का हर युवा अग्रणी पँक्ति में खड़ा रहा, साथ ही में देश के हरेक गाँवो से आंदोलन चला और युवा जुड़ता गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने अपने ओजस्वी उदबोधन में कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस सभी दलों में किसी कार्यकर्ता में इतना साहस नहीं है कि वह अपने आप को सपा या बसपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का दावा कर सकें। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं जिनमें क्षमता होगी निश्चित रूप से प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के उच्च पदों पर संगठन के दायित्व का निर्वहन करने का अवसर प्राप्त होगा।सुभाष यदुवंश जी ने युवा संसद को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार युवाओं के हित में ऐतिहासिक कार्य कर रही है तथा युवाओ के लिए कई तरह की योजनाओं को भी चलाया है तथा युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर उसकी नीतियों को घर घर तक पहुचाने का कार्य किया है। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने भारत विश्व का सबसे बड़ा नौजवान देश है इस देश मे सबसे ज्यादा युवा उत्तर प्रदेश में रहते है । भारत के युवाओ का डंका पूरे विश्व मे बज रहा है । युवाओ के विकास के लिए लाखों अवसर है इस देश मे मोदी सरकार के स्टार्टअप इंडिया ,स्टैंड अप इंडिया के जरिये युवाओ के विकास के नए अवसर खोल दिये है ।पूरा विश्व भारत के युवाओ को आशा भरी नजरों से देख रहा है।मोदी सरकार युवाओ के लिए समर्पित है।स्वरोजगार के जरिये लोगो को स्वावलम्बी बनाने का कार्य मोदी सरकार ने किया। युवा संसद जैसे कार्यक्रम से युवाओ में नेतृत्व का विकास होता है । आज यहां पर आए हुए समस्त युवा अपने अपने क्षेत्र के महारथी है । अपने जिले के युवाओ के रोल मॉडल है ।आप लोगो से हज़ारो युवा कुछ ना कुछ सीखते है आपको अपने जिले के युवाओ को एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं।। अपने उदबोधन के बाद सुभाष यदुवंश ने लोगो के प्रश्नों के लिए आमंत्रित कर उनके उत्तर दिए
युवाओं में जोश भरने के बाद युवाओं से सीधा प्रश्न पूछने के लिए आमंत्रण दिया युवाओं ने अपने सवाल तथा सुझाव में श्री सुभाष यदुवंश जी से सीधा वार्तालाप भी किया ।उनकी समस्याओं का विसरित रूप से चर्चा कर उनके हल दिए।
युवा संसद कार्यक्रम की प्रथम सत्र की शुरुआत मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा जी ने किया। लखनऊ के पंचायती राज भवन में युवा कार्यक्रम का उदघाटन उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा जी ने किया साथ मे एक राष्ट्र एक भारत पर उद्बोधन मे कहा कि भारत देश की संस्कृति और संस्कार को कोई न ही ले पाया है और न ही ले पायेगा । हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है। साथ मे युवाओं को झंडा और दंडे का उदाहरण देते हुए बताया कि भाजपा पार्टी की मजबूती में युवा मोर्चा के मुख्य योगदान है।युवा ही परिवर्तन ला सकते हैं और आज के युवा ही कल के बड़े नेता हैं। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और इसी पार्टी में ही ही युवाओ का सपना पूरा होता है।भाजपा पार्टी में परिवारवाद , जातिवाद की राजनीति नही होती है।
दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि भाजपा संगठन महामंत्री श्री सुनील बंसल जी ने कहा कि ‘हम इस विचार के समर्थन में हैं। इससे हम पांच साल विकास पर ध्यान दे सकेंगे।पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार इस बात के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने की कोशिश कर रही है कि लोकसभा और राज्यों की विधानसभा के लिए एक साथ चुनाव हों।खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार यह बात कह चुके हैं।
आजादी के बाद शुरुआती सालों में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होते थे। हालांकि, इसके लिए कोई संवैधानिक बाध्यता नहीं थी। तकरीबन 15 साल तक विधानसभाओं के चुनाव लोकसभा चुनावों के साथ चले लेकिन बाद में यह चक्र गड़बड़ा गया। अब एक बार फिर से दोनों चुनाव एक साथ कराने की बात चल रही है तो इसके फायदों को समझना प्रासंगिक है। लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इससे राजनीतिक स्थिरता आएगी। क्योंकि अगर किसी राज्य में कार्यकाल खत्म होने के पहले भी कोई सरकार गिर जाती है या फिर चुनाव के बाद किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता तो वहां आनन-फानन में नहीं बल्कि पहले से तय समय पर ही चुनाव होगा। इससे वहां राजनीतिक स्थिरता बनी रहेगी।झांसी महानगर में युवा संसद कार्यक्रम क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास दुबे युवा मोर्चा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।प्रथम सत्र के उदघाटन में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र देव सिंह जी (स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री परिवहन बिभाग) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश की आन बान शान है । देश के युवाओं को भाजपा सरकार ने नए नए योजनाओं को चलाकर युवाओं को रोजगार दिलाने का कार्य किया है। साथ मे यह भी बताया कि स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक हर तरीके से युवाओं ने अपना त्याग और बलिदान दिया है यह हमारे लिए गर्व की बात है।द्वितीय सत्र में सौरभ सिंह चौधरी भाजयुमो महामंत्री प्रभारी जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा ही कल का अच्छा नेता है । युवा के अंदर ही परिवर्तन लाने का हुनर होता है ।युवा से ही देश मे परिवर्तन होता है। साथ मे बताया कि आज पुनः भाजपा द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव को युवा मोर्चा के माध्यम से आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। यह जानकारी भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री धनंजय शुक्ला जी ने दिया। साथ में बताया कि युवा संसद कार्यक्रम में युवाओं के उत्साह एवं मेहनत से भाजपा सरकार फिर पूर्ण बहुमत में सरकार बनाने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *