Home > राष्ट्रीय समाचार > भारतीय जनता युवा मोर्चा का युवा संसद संपर्क अभियान आज से शुरू

भारतीय जनता युवा मोर्चा का युवा संसद संपर्क अभियान आज से शुरू

 लखनऊ। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष यदुवंश जी की अध्यक्षता में आज प्रदेश कार्यालय में यूथ पार्लियामेंट संपर्क अभियान की शुरुआत करने की बैठक आज भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष यदुवंश जी ने किया । प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष यदुवंश जी ने बताया कि आज से भाजयुमो द्वारा यूथ पार्लियामेंट शुरू किया जा रहा है जिसमे उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्रों एवं लोकसभा क्षेत्रों में 50 युवा जोड़े जाएंगे । उत्तर प्रदेश के 6 क्षेत्रों में सभी जिलों के कॉलेजों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जाकर इस अभियान में नए – नए युवाओं को जोड़ेंगे साथ मे इस कार्यक्रम में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, छात्र नेताओं एवं ग्राम प्रधान सहित नए युवाओं से संपर्क करेंगे ।इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताकर सभी को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष यदुवंश जी ने बताया आज की बैठक में सभी जिलों में यह अभियान शुरू हो रहा है जोकि भाजपा को एक नई दिशा देने का कार्य करेगी।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष जी ने बताया कि यह युवा संसद संपर्क अभियान भी पूर्व में हुए अभियान के रूप में सफलतम अभियान होगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय शुक्ला जी ने यह जानकारी दिया कि भाजयुमो द्वारा हो रहे कार्यक्रम यूथ विथ पार्लियामेंट अभियान में हर जिलों में एक-एक प्रभारी भी बनाये गए हैं जिसमें आज की बैठक में प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री अभिषेक दूबे जी को इस कार्यक्रम में लगाया गया है। साथ मे युवा मोर्चा के तीनों महामंत्री हर्ष वर्धन जी ,देवेंद्र पटेल जी , कमलेश मिश्रा जी , एवं प्रशांत द्विवेदी जी कार्यक्रम को देखेंगे। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष वरुण गोयल जी एवं मरीन्द्र पांडेय जी भी उपस्थित रहे साथ मे भाजयुमो के सभी प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रूप से 6 क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास सिंह, मनीष गौतम,राजेश राजभर,रंजीत रॉय,विकास द्विवेदी एवं आयुष पवार उपस्थित रहे । साथ मे प्रदेश संयोजक मिनल गौतम जी ओर प्रदेश सयोंजक ,श्री अनुभव द्विवेदी ,ओम दीक्षित भी उपस्थित रहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *