Home > स्थानीय समाचार > भाजपा युवा मोर्चा का यंग वोटर अभियान कल से

भाजपा युवा मोर्चा का यंग वोटर अभियान कल से

लखनऊ । भाजयुमो द्वारा चलाये यंग वोटर अभियान की समस्त कार्यसमिति बैठक पूरी तैयारियों के साथ सम्पन्न हुईं । कल से युवा मोर्चा के समस्त कार्यकर्ता नए वोटरों को जोड़ने के लिए अपनी पूरी तैयारी के साथ प्रदेश के समस्त जिलों, क्षेत्रों एवं घर – घर जाकर 18 वर्ष पूर्ण युवाओं का वोटर कार्ड बनवाकर नए वोटर बनाने का कार्य करेगी ।भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश जी ने बताया कि यह अभियान उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए है इसमें नए वोटरों को जोड़ने का कार्य युवा मोर्चा करेगी। साथ में यह भी बताया कि इस अभियान को लेकर बैठकें सम्पन्न हुई और कल से यंग वोटर बनाने युवा मोर्चा मैदान में उतरेगा।युवा मोर्चा पूरे प्रदेश के 403 विधानसभाओं , 6 क्षेत्रों समेत यंग वोटर अभियान के लिए कार्यशालाएं पूर्ण हुई । जिसमें युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ट पदाधिकारियों ने यंग वोटर अभियान जानकारी एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराये। 07 अक्टूबर से युवा मोर्चा पूरी तैयारी के साथ यंग वोटर बनाने के अभियान में जुटेगा ।भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री धनंजय शुक्ला ने बताया कि यंग वोटर अभियान प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष यदुवंश जी के नेतृत्व में कल से सभी मंडलों , जिलों एवं क्षेत्रों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कॉलेजो, विद्यालयों, एवं क्षेत्रों में घर-घर जाकर यंग वोटरों को जोड़ने का कार्य करेगी ।इस अभियान के तहत 18 वर्ष पूर्ण युवाओं को मतदान करने के लिए उनका वोटर कार्ड बनवाने का कार्य युवा मोर्चा करेगी। भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सूरज सिंह सोमवंशी इस अभियान के प्रदेश संयोजक ने कहा इस अभियान में लगभग 15 लाख नए युवाओं को जोड़ा जाएगा । इतनी संख्या में नए वोटरों को जोड़ने का कार्य यंग वोटर अभियान के तहत युवा मोर्चा करेगी । अवध क्षेत्र के यंग वोटर अभियान के प्रभारी प्रदेश के मंत्री विकास श्रीवास्तव ने मंडलों एवं सेक्टरों में जाकर बैठके ली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *