Home > स्थानीय समाचार > बीजेपी कहती थी कि हम नैतिकता अनुशासन वाली पार्टी : शिवपाल यादव

बीजेपी कहती थी कि हम नैतिकता अनुशासन वाली पार्टी : शिवपाल यादव

लखनऊ (यूएनएस)। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के बुलंद दरवाजे पर उनके 807 वें उर्स के मौके पर देश व प्रदेश की खुशहाली व तरक्की के लिए सैय्यद मकसूद अशरफ व सैय्यद हम्माद अशरफ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल को चादर लेकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी कामना है कि यहां से दिया जाने वाला प्रेम का संदेश सभी तक पहुंचे और लोग नफरतों को नकार दें हम दुआ करते हैं कि हमारे देश में सम्पन्नता आये हमारी सीमाएं सुरक्षित रहें और हम हमारे सैनिकों की कुशलता की कामना करते हैं। देश दुनिया में प्रेम संदेश यूंही प्रसारित होता रहे। उन्होंने कहा कि इस बार उर्स में आने वाले सभी जायरीनों का भी स्वागत करते हैं । इसके आगे शिवपाल सिंह यादव बीजेपी के सांसद और विधायक के बीच जूता वॉर को लेकर कहा कि भाजपा पार्टी हमेशा से कहती थी कि हम नैतिकता अनुशासन वाली पार्टी है कल जो देखने को मिला है वह एक तरह से लोकतंत्र में काला अध्याय है। ऐसे अगर विधायक और सांसद के बीच में खुलेआम सरकारी मीटिंग हो रही हो उसमें मंत्री, अधिकारी सब मौजूद हो उसमें जूते चले तो नैतिकता कहीं बची नहीं है।
हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर पूरे विश्व से लोग धर्म, जाति, भाषा के बंधन तोड़कर साथ-साथ अपनी अकीदत के फूल पेश करते हैं। यहां किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होता। यहां सांसारिक दुखों से परेशान लोग मन की शांति के लिए आते हैं, और अपनी दामने मुराद भर कर जाते हैं। यहां से आपका दिया गया संदेश “नफरत किसी से नहीं, मोहब्बत सबके लिए“ दिया जाता है। उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में अकीदतमंद लोग उर्स में आते हैं। अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के दर पर लाखों की संख्या में लोग हर साल पहुंचते हैं। गाजेबाजे और सूफियाना कलामों के बीच झंडे को दरगाह लाया जाता है और तोप के 25 गोले दाग कर कर सलामी दी जाती है। उर्स की विधिवत शुरुआत रजब का चांद दिखाई देने पर 7 मार्च से हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *