Home > स्थानीय समाचार > भारत बंद; हज़रतगंज, आंबेडकर प्रतिमा पर बड़ा प्रदर्शन

भारत बंद; हज़रतगंज, आंबेडकर प्रतिमा पर बड़ा प्रदर्शन

बसपा भुनाने में जुटी मुद्दा
लखनऊ। एससी-एसटी एक्ट के केंद्र सरकार के रवैये से नाराज लोगों ने सोमवार को भारत बंद का आवाह्न किया है जिसके चलते पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किए जा रहे है। इसी कड़ी में राजधानी में हज़रतगंज स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ नाराजगी जताते हुए जमकर नारेबाजी की। आरक्षण समर्थक सुबह से ही हज़रतगंज चौराहे पर बड़ी संख्या में जुटने लगे थे और पुलिस भी बड़ी मुस्तैदी से प्रदर्शनकारियों को एक जगह एकत्र रखने का प्रयास करती रही। हलांकि कुछ लोगों ने शांति मार्च के बहाने सीएम आवास की ओर जाने का प्रयास किया पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। दोपहर को एसएसपी दीपक कुमार स्वयं हज़रतगंज चौराहे पर पहुँच गए और सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए फ़ायर बिग्रेड भी मंगवा ली गई। बहुजन समाज पार्टी ने मौके को भुनाते हुए आनन-फ़ानन में नीले झंडे लोगों के हाथों में थमा दिए और जल्द ही जय भीम का नारा बसपा के नारों में तब्दील हो गया। खबर लिखे जाने तक हज़रतगंज चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रदर्शनकारी मौजूद है।
आरक्षण बचाओ समिति के अवधेश कुमार वर्मा तथा आरपी केन आदि ने बताया कि देश में दलितों को मिलने वाले आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास हो रहा है। इससे पूरे देश में पिछड़े व दलित आंदोलित हैं। इस संबंध में सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। समिति के अवधेश वर्मा ने बताया कि सरकार के रवैये के खिलाफ पिछड़े–दलित वर्ग के कर्मचारी–अभियंता काली पट्टी बांधकर काम करेंगे और सरकार अगर इस तरह की साजिश करने से बाज नहीं आती है तो फिर आरपार का आंदोलन शुरू किया जाएगा।
एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार ने कहा कि राजधानी की स्थिति सामान्य है, अतिरिक्त फोर्स मुख्य चौराहों पर लगाई गई है और देररात से ही प्रदर्शन पर नजर है। तमाम संगठनों से कई दौर की वार्ता हुई है। डीआईजी एलओ प्रवीण कुमार ने कहा कि प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है और आरएएफ को भी तैनात किया गया है। उच्च अधिकारी फील्ड में निकलकर नजर रख रहे है और पल-पल की जानकारी डीजी ऑफिस को दे रहे है।   ranjeev thakur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *