Home > स्थानीय समाचार > बलिया की दोनों सीटों पर खिलाना है कमल

बलिया की दोनों सीटों पर खिलाना है कमल

देश के विकास व देशवासियों के मान-सम्मान के लिए भाजपा जरूरी- शर्मा
लखनऊ । बलिया की दोनों लोकसभा सीटों में भी कमल खिलाकर पूरे देश का मान बढ़ाना है।भाजपा को जिताकर मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाना है। देश के समग्र विकास व देशवासियों के मान-सम्मान और सुरक्षा के लिए भाजपा जरूरी है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बलिया दौरे में लोकसभा 71 सलेमपुर और लोकसभा 72 बलिया सदर में भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा और नीरज शेखर के पक्ष मे बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि बलिया की दोनों लोकसभा सीटों पर कमल खिलाकर पूरे देश में जिले का नाम रोशन करना है। बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पन्ने पर लिखें सभी नामों के आगे मतदाताओं का मोबाइल नंबर अंकित कर उनसे लगातार संपर्क में रहें। वे मतदान के दिन अपनी बूथ व विधानसभा क्षेत्र से कहीं बाहर न जाएँ और शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने का काम करें। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने देश की जनता को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता को सुविधायें देकर अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने का सफल प्रयास किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूरी कार्य समिति ने लोकसभा क्षेत्रों में ऊर्जावान और जनहित को समर्पित प्रत्याशी देकर अपना काम पूर्ण कर दिया है। अब इस लड़ाई की पूरी जिम्मेदारी आप सभी पर है। आप सभी अध्यक्ष अपने बूथ को शत प्रतिशत मतदान कराकार मजबूत करें। आने वाले 20 दिन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि बलिया शूरवीरों की धरती है। यहां पर जोश की कोई कमी नहीं है। हमें अपने बूथ को मजबूत करने, शत प्रतिशत मतदान कराने के साथ ही विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम से भी मतदाताओं को अवगत कराना है और विपक्ष की दूषित मानसिकता को जनता के सामने लाना है। सपा के सलाहकर प्रोफेसर रामगोपाल ने राम मंदिर के वस्तु को लेकर बयान दिया था। रामगोपाल के इस बयान से उनकी और उनके दल की मानसिकता का पता चलता है। मैंने उन्हें जवाब देते हुए कहा था कि राम मंदिर का वस्तु उस समय ठीक था जब मुगल आक्रताओं ने अयोध्या के श्री राम मंदिर को रौंदा था। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम मंदिर के बारे में जो कुछ भी कहा इससे साबित होता है कि वह न राम के हैं, न गोपाल के हैं। उन्होंने न राम मंदिर के लिए कुछ काम किया, न ही गोपाल की गायों के लिए कुछ काम किया। वे सपा अध्यक्ष अखिलेश जी के सलाहकर के साथ उनके परिवार के चाचा भी हैं। उन्होंने कहा कि इतनी भव्यता, दिव्यता, पौराणिकता के साथ श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को प्रधानमंत्री के नेतृत्व, उपस्थिति और साधू-संतों के आशीर्वाद से संपन्न किया गया, जिसका देश ही नहीं पूरा विश्व साक्षी रहा। पूरी दुनिया ने इस कार्य की सराहना की। सैफई परिवार बिल्कुल सुल्तानी और मुगलई सोच व समझ वाले लोग हैं, इनकी बातों पर ध्यान देना उचित नहीं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अंग्रेजों ने हमारे देश की जनता का शोषण किया था, उसी प्रकार विपक्षी दलों की सरकारों ने हमारी गरीब जनता का भी शोषण किया है। उन्होंने कहा कि नीरज शेखर और रवींद्र कुशवाहा दोनों ही आपके जिले के प्रतिष्ठित और बहुत ही विनम्र व सहयोगी जनप्रतिनिधि हैं। आपको उनकी झोली को भरकर लोकसभा पहुँचाना है और बलिया के विकास को शिखर पर ले जाना है।
उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिला और यह आगे 05 वर्ष तक मिलता रहेगा। 04 करोड़ लोगों को आवास मिला और आने वाले साय में 03 करोड़ और आवास दिए जायेंगे। 70 वर्ष कि आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी जा रही है। शौचालय मिला, गैस सिलेंडर जैसी कई महत्वपूर्ण सुविधाएँ मिली हैं। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, संजय यादव जिलाध्यक्ष, उपेंद्र तिवारी पूर्व मंत्री, विधायक अनुपम तिवारी, राजीव मोहन चौधरी, चंद्रगुप्त, अंजनी राय, राजन सिंह, अरुण कुमार समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *