Home > स्थानीय समाचार > बक्शी का तालाब सीएचसी पर लगा पाँच दिवसीय स्वास्थ्य शिविर

बक्शी का तालाब सीएचसी पर लगा पाँच दिवसीय स्वास्थ्य शिविर

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के हीमोग्लोबिन, बीपी और डायबिटीज की हुई जांच
लखनऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्शी का तालाब(बीकेटी) में चिकित्सा अधीक्षक डा. जे.पी.सिंह और बाल विकास परियोजना अधिकारी जय प्रताप सिंह के सहयोग से सीएचसी पर बुधवार को आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए पाँच दिवसीय स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया जिसमें हीमोग्लोबिन की जांच, ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की जांच की गयी |
चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि महिलाओं में खून की कमी यानि एनीमिया एक आम समस्या है | एनीमिया शरीर में आयरन की कमी के कारण होता है | महिलायें इस पर ध्यान नहीं देती हैं लेकिन इसके कारण महिलाओं में थकान, साँस फूलना, काम में मन न लगना आदि समस्याएं होती हैं | इसके अलावा आजकल की भागदौड़ की जिंदगी और अनियमित दिनचर्या में बीपी और डायबिटीज से लोग ग्रसित हो रहे हैं | हमें अपने खान-पान और दिनचर्या पर ध्यान देना चाहिए | एनीमिया से बचाव के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां, सूखे मेवे, बीन्स आदि का सेवन करें | बीपी और डायबिटीज से बचने के लिए तनाव न लें | नियमित व्यायाम और योगा करें |
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि आँगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की नींव हैं | यह स्वयं तो महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण को लेकर काम करती हैं | उन्हें भी अपने स्वास्थ्य एवं पोषण का ध्यान रखना चाहिए | इसी को ध्यान में रखते हुए यह शिविर आयोजित किया गया | आज शिविर के पहले दिन दिन लगभग 35 आँगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के हीमोग्लोबिन, डायबिटीज और बीपी की जांच की गई | साथ ही जन समुदाय ने भी स्वास्थ्य जांच करायी | बीकेटी में लगभग 350 आँगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं हैं |
इस मौके पर सीएचसी के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा सुपरवाइजर उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *