Home > स्थानीय समाचार > अवंती बाई महिला चिकित्सालय में वेतन विसंगति को लेकर सफाई कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

अवंती बाई महिला चिकित्सालय में वेतन विसंगति को लेकर सफाई कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

लखनऊ (यूएनएस)। वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय में वेतन विसंगति को लेकर सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया कर्मचारी संघ के सुपरवाइजर अटल मिश्रा ने बताया कि कर्मचारियों की लगभग 7350 रुपए वेतन बनता है लेकिन 20 प्रतिशत की कटौती के साथ लगभग 5880 प्राप्त हुआ जिससे कर्मचारियों में असंतोष दिखाई पड़ा।कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर असंतोष जाहिर करते हुए बताया कि कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक आशा सचान जबसे कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक के पद पर आई है तब से कर्मचारियों में काफी असंतोष है। कर्मचारियों का आरोप है कि उनके कार्य के साथ अतिरिक्त भी कार्य करवाए जाते हैं जो कि हमारे साथ अन्याय है और यह भी कहा जाता है कि यदि हमारी बात नहीं मानोगे तो नौकरी से निकाल दिया जाएगा। कर्मचारियों ने कहा कि कर्मचारियों की संख्या कम होने के कारण कार्य करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और एक लोगों से दो लोगों का कार्य कराया जाता है जिससे काफी परेशानी हो रही है। यदि हमारी परेशानियां दूर नहीं होती है तो हम प्रदेश यूनियन के नेताओं के पास जाएंगे और उनसे बातचीत करके आगे की रणनीति तैयार करेंगे। इस अवसर प्रमुख अधीक्षक डॉ मधु गैरोला ने बताया कि सफाई कर्मचारियों का जो वेतन काटा गया है वह जून जुलाई में काटा गया है ,उस समय अधीक्षक के पद पर अन्य कोई कार्यरत था। काम की गुणवत्ता के आधार पर सफाई कर्मचारियों को फीडबैक के आधार पर नंबर दिए जाते हैं फीडबैक अच्छा न होने के कारण वेतन में 20 फीसदी की कटौती की गई है ।हम कर्मचारी की आर्थिक स्थिति को देखते हुए वेतन कटौती को वापस करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं कि उनका वेतन उनको प्राप्त हो सके। इस अवसर पर मुनिया जायसवाल सफाई कर्मचारी, वंदना, विक्की कुमार, सुनीता, राजकुमार सहित अन्य सफाई कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *