Home > स्थानीय समाचार > अवैध असलहों के सौदागर हुए गिरफ्तार

अवैध असलहों के सौदागर हुए गिरफ्तार

बंथरा और वजीरगंज से धरे गए 6 अपराधी
रंजीव ठाकुर
लखनऊ । एसएसपी दीपक कुमार ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर अवैध असलहों के दो गिरोहों को पकड़े जाने का खुलासा किया । उन्होनें बताया कि बंथरा थानाक्षेत्र से वाहन चेकिंग के दौरान और वजीरगंज थानाक्षेत्र से छद्म ग्राहक के द्वारा 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहें बरामद किए गए है ।
राजधानी लखनऊ की पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रो से शातिर अपराधियो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी असलहों को कम दामों में खरीदकर ग्राहकों को अवैध प्रकार से बेचते थे। पहली गिरफ्तारी गुरुवार को बंथरा थानाक्षेत्र में शाम के समय वाहन चेकिंग के दौरान की गई । गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अंकित गुप्ता, अन्नू यादव और अभय यादव है। तीनों ने पूछताछ में बताया कि रायबरेली जिला के रहने वाले एक व्यक्ति से वे अवैध पिस्टले खरीदते हैं लेकिन उसका नाम और पता अभी तक नहीं जानते और दो माह पूर्व से इस अवैध कारोबार में शामिल हैं । अवैध पिस्टल 30 से 35 हजार में खरीदकर 50 से 60 हजार रुपये के लाभ पर ग्राहकों को बेच देते थे । गिरफ्तार अपराधियो के पास से पाँच देसी पिस्टल, पाँच ज़िंदा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। बंथरा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके कारवाई शुरू कर दी है।

दूसरी गिरफ्तारी वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई जहा मुखबिर की सुचना पर गुरुवार देर रात हरदोई जिले के रहने वाले तीन अपराधियो को पुलिस ने धर दबोचा । अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग असलहों को चोरी छिपे अपराधियों को बेचा करते थे और असलहों की खरीद बिचौलियों के माध्यम से करते थे । खास बात यह है कि ये सौदे उन्हीं लोगों के साथ होते थे जो इन अपराधियों को नहीं जानते थे। इनके पास से 12 बोर की दो देसी बन्दूक, दो देशी तमंचा, एक पिस्टल 38 बोर की जो सन् 1935 की बनी है तथा एक अद्धी बरामद हुई है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के ऊपर पहले से भी अलग-अलग स्थानों में मुकदमे दर्ज हैं । वजीरगंज पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *