Home > स्थानीय समाचार > औचक निरीक्षण में मंत्री को नदारद मिले नगर निगम कर्मी

औचक निरीक्षण में मंत्री को नदारद मिले नगर निगम कर्मी

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । प्रदेश के नगर विकास कैबीनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को राजधानी के लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया । बिना बताये निगम मुख्यालय पहुंचे मंत्री को निरीक्षण में कई कर्मचारी नदारद दिखे जिस पर मंत्री जी का गुस्सा भड़क गया । उन्होनें उपस्थिति पंजिका मंगवा कर गायब कर्मचारियों की छुट्टी लगाने को कहा और कर्मचारियों को कस कर डांट पिलाई । इस दौरान सुरेश खन्ना ने कई फायले मंगवा कर जांच करने की बात कही । म्यूटेशन की फाइलों को स्वयं जांचते हुए नगर विकास मंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी कार्य संस्कृति बदलने के लिये कहते हुए कड़ी फटकार लगाई । उन्होनें कहा कि नगर निगम शहर की सेवा करने के लिये बनाया गया है और प्रत्येक कर्मचारी को जनता के दुख दर्द को महसूस करते हुए कार्य करना चाहिए । इसी बीच मंत्री सुरेश खन्ना ने जल्दी ही दुबारा निरीक्षण की बात करते हुए सुरेश खन्ना ने कहा कि काम में कोताही कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी । मंत्री के निरीक्षण करने के दौरान कर्मचारियों में निराशा छा गयी थी, अधिकतर देर से आने वाले कर्मियों के साथ साथ अब काम में ढ़िलाई बरतने वालों को भी औचक निरीक्षण से सावधान रहना ही पडेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *