Home > मध्य प्रदेश > एम्बुलेंस102 व 108 के चालक हड़ताल पर, स्वास्थ मंत्री दिया यह बयान

एम्बुलेंस102 व 108 के चालक हड़ताल पर, स्वास्थ मंत्री दिया यह बयान

लखनऊ ,तीन महीने से भुगतान नहीं मिलने से आक्रोशित 102 व 108 के चालक ने प्रदेशीय आह्वान पर हड़ताल पर चले गए। राजधानी लखनऊ में हड़ताल के चलते अस्पतालों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया बकाया वेतन और अन्‍य मांगों को लेकर उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में सरकारी सेवा आज ठप है | 102 और 108 सरकारी सेवा के कर्मचारी आज कानपुर, सिद्धार्थनगर समेत अन्‍य जिलों में आज हड़ताल पर हैं. ये कर्मचारी 108 और 102 सेवा का संचालन कर रही कंपनी के खिलाफ आज हड़ताल कर रहे हैं। इससे प्रदेश भर के अस्‍पतालों में इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है | सरकारी सेवा का संचालन करने वाली कंपनी के खिलाफ ये कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं | उनका कहना है कि कंपनी उनका शोषण करती है। इन लोगों को 3 महीने का बकाया वेतन भी नहीं मिला है.ड्राइवरों ने वाहनों को अस्पताल परिसर में खड़ा कर दिया है | ड्राइवरों ने बताया कि उन्हें दो माह से वेतन नहीं मिला है। इसके अलावा नए प्रोजेक्ट के तहत व्यवस्था की जा रही है कि 108 के वाहन कर्मियों को प्रति केस सौ रुपये और 102 को प्रति केस 60 रुपये दिए जाएंगे | उनका कहना हैlकि अगर केस न मिला तो उस दिन उन्हें कुछ नहीं मिलेगा। यह नीति गलत है l दरअसल जीवीकेईएमआरआइ कंपनी शहर में एंबुलेंस सेवा दे रही है। इसके चालकों का आरोप है कि उनसे आठ घटे की जगह 12 घटे ड्यूटी कराई जाती है | उन्हें पायलट प्रोजेक्ट के तहत दिहाड़ी मजदूर की तरह 60 रुपये प्रति केस के हिसाब से भुगतान किया जाता हैlवह भी समय से वेतन भी नहीं मिलता हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *