Home > स्थानीय समाचार > 60 वर्ष पुराने योगिक केंद्र मे ध्यान ,आत्म साक्षात्कार जुम्बा सत्र सम्पन्न हुआ ।

60 वर्ष पुराने योगिक केंद्र मे ध्यान ,आत्म साक्षात्कार जुम्बा सत्र सम्पन्न हुआ ।

60 वर्ष पुराने योगिक केंद्र मे ध्यान ,आत्म साक्षात्कार जुम्बा सत्र सम्पन्न हुआ 
 21 जून विश्व योग दिवस अवसर पर 60 वर्षो से भी अधिक पुराने यौगिक केंद्र मे हुए विशेष आयोजन 
सुक्ष्म व्यायाम के गुरु महर्षि कार्तिकेय के शिस्य गुरु राम कुमार शार्मा द्वारा स्थापित
लखनऊ।  लखनऊ का एकमात्र योग चिकित्सा केंद्र पिछ्ले 60 वर्षो योग के क्षेत्र मे योग से निरोग प्रदान करता आ रहा है। कोविड 19 की महामारी के कारण यौगिक केंद्र मे योग की सेवा बंद हुई थी।लेकिन ऑनलाइन सभी सदस्य योग,ध्यान , आत्म साक्षात्कार ज़ुम्बा सत्र का लाभ आचार्य गुरु सुधीर शर्मा ,गुरु सौमिल शर्मा के निर्देशन मे निरंतर लेते रहे है । योग दिवस के अवसर पर केंद्र ने निशुल्क ऑनलाइन योग ,ध्यान ,आत्म साक्षात्कार ,जुम्बा सत्र का विशेष आयोजन किया ।जिसमे केंद्र के नये और पुराने सदस्यो सहित। लगभग 1000 से भी ज्यादा लोगो ने प्रतिभाग किया ।योगिक केंद्र मे ग्रीष्मकालीन बच्चो का निशुल्क योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी /ऑनलाइन ही आयोजित किया गया । जिसमे गोरखपुर , बनारस ,प्रयागराज इलाहाबाद, बाराबंकी ,ग़ाज़ीपुर, बलिया लखनऊ के बच्चो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमे प्रतिभागी बच्चो मे अश्वित रतन ,दर्श पाण्डेय,तेजस अनेजा,स्मृति मौर्या,सुभम मौर्या,गीतिका श्रीवास्तव,शलिनी सिंह,वंशिका श्रीवास्तव, अनाया यादव,राद्दा सिंह ,अंश सिंह ,अनुषका सिंह , अनाया यादव ,वैश्णवी पाण्डेय ,राविन ,निशांत राजपूत तनिष्का राजपूत,एस सिंह।,दक्ष अनेजा , उज्जवल मिश्रा ,सूरज शुक्ला ,राज हन्स शुक्ला नन्दिनी ,अदिती राई ,अकाक्षा मदेशिया ,अमायरा,अनन्या पाण्डेय आकर्ष गुप्ता ,रुद्र पाण्डेय,अक्षत मिश्रा,आरव गुप्ता , रेयण्श ,सांवि, भाविनि श्रीवास्तव, मन्नत, जन्नत, संभाव दुबे ,प्रियांशु श्रीवास्तव सहित चार सौ के लगभग बच्चो ने प्रतिभाग किया । सभी बच्चो को प्रमाणपत्र 30 जून तक दीये जायेंगे। केंद्र की निदेशक अरुणा शर्मा ने बताया कि हम अपने कार्य पूर्व की तरह ही करते रहेंगे। क्यो कि केंद्र का उददेश्य मुख्य रूप से समान्य तरीके से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना और लोगो को रोग मुक्त करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *