Home > लाइफस्टाइल > सरल केयर फाउण्डेशन ने तम्बाकू मुक्त समाज के लिए काम करने वाले लोगो को ऑनलाइन सम्मानित किया

सरल केयर फाउण्डेशन ने तम्बाकू मुक्त समाज के लिए काम करने वाले लोगो को ऑनलाइन सम्मानित किया

अवध की आवाज
लखनऊ। इंटरनेशनल नो टोबेको डे के अवसर पर सरल केयर फाउंडेशन ने तम्बाकू मुक्त समाज के लिए काम करने वाले अलग अलग क्षेत्रों में काम कर रहे लोगो को सम्मानित किया। सरल केयर फाउंडेशन से रीता सिंह ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण 31 मई इंटरनेशनल नो टोबोको डे’ के अवसर पर सेमिनार और सम्मान समारोह का आयोजन नही हो पाया। इस वजह तंबाकू मुक्त समाज की स्थापना में जुड़े समाज के प्रमुख लोगो के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी अवध प्रान्त की उपाध्यक्ष डॉक्टर श्वेता सिंह ने वीडियो मैसेज के द्वारा सभी सम्मानित लोंगो के नामों की घोषणा कर सम्मानित किया। इसमें विशिष्ट अतिथि एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान और बीएसएसआईटीएम के चैयरमैन आंनद शेखर सिंह रहे। सरल केयर फाउंडेशन में नशा मुक्त समाज के अभियान में तंबाकू से होने वाले नुकसान के विभिन्न पहलुओं पर जानकरी देने के लिए डॉक्टर दीप्ति भल्ला, डॉक्टर अर्पिता आनंद, डॉक्टर हिमांगी दुबे और डॉक्टर मृणालिनी शाही का एक्सपर्ट पैनल बनाया था जिंसमे वीडियो के जरिये तंबाकू के कुप्रभावो की जानकारी लोगो को दी गई एवं समाज में जागरूकता के लिए ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जिसमे 300 से अधिक लोगो ने अपना समर्थन दिया।
इन्हे मिला सम्मान
पवन सिंह चौहान, बाबू सुंदर सिंह, आनंद शेखर सिंह, पल्लवी सिंह, डॉक्टर कमलेश भारद्वाज, जितेन्द्र बच्चन, आरती गुप्ता, डॉक्टर मधु पाठक, कुसुम वर्मा, शैलेंद्र श्रीवास्तव, डॉक्टर हिमांगी दुबे, डॉक्टर दीप्ति भल्ला, डॉक्टर मृणालिनी शाही, डॉक्टर अर्पिता आनंद, डॉक्टर नेहा आनंद, सुकीर्ति दीक्षित, संजीव दीक्षित, नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान, विनायक पांडेय, आईपी सिंह, रजनी दीक्षित, हया फातिमा व पंकज अस्थाना को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *