Home > अन्तर्राष्ट्रीय समाचार > पाक में तासीर के अपहर्ताओं समेत चार आतंकवादी ढेर

पाक में तासीर के अपहर्ताओं समेत चार आतंकवादी ढेर

लाहौर। पंजाब के गवर्नर सलमान तासीर के बेटे के कथित दो अपहर्ताओं समेत चार आतंकवादियों को आज सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक मुठभेड़ में मार गिराया। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) को सोमवार को एक गुप्त सूचना मिली थी कि तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान और इस्लामिक मूवमेंट आफ उजबेकिस्तान के दो संदिग्ध आतंकवादी उस्मान बसरा तथा अब्दुल रहमान खानेवाल के जहानियां में एक घर में छुपे हुए हैं। लाहौर से 350 किलोमीटर दूर इस इलाके में एक टीम ने इस घर पर छापा मारा जिसके बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी की तथा ग्रेनेड दागे। इस मुठभेड़ में बसरा और रहमान समेत चार आतंकवादी मारे गए जबकि बाकी चार अंधेरे का फायदा उठाकर निकल भागे। अधिकारियों ने उनके ठिकाने से दस किलोग्राम विस्फोटक, एक हथगोला, दो राइफल, एक पिस्तौल तथा गोला बारूद बरामद किया है। उस्मान और रहमान, तासीर के बेटे शाहबाज तासीर के अपहरण में शामिल थे। तासीर की जनवरी 2011 में कथित ईशनिंदा को लेकर उनके गार्ड ने गोली मार कर हत्या कर दी थी और इसके कुछ ही महीने बाद शाहबाज तासीर को अगवा कर लिया गया था। शाहबाज को पिछले साल बलूचिस्तान प्रांत से छुड़ाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *