Home > अन्तर्राष्ट्रीय समाचार > बेटी को शादी में आईफोन का तोहफा देने के लिए सिंगापुर पहुंच गया भारतीय

बेटी को शादी में आईफोन का तोहफा देने के लिए सिंगापुर पहुंच गया भारतीय

सिंगापुर। भारत का एक व्यवसायी अपनी बेटी को शादी के तोहफे में आईफोन देने के लिए सिंगापुर पहुंच गया और आईफोन के इस नवीनतम संस्करण को खरीदने के लिए रात भर 13 घंटे तक एप्पल स्टोर के बाहर कतार में खड़ा रहा। स्ट्रैट्स टाइम्स की आज की एक खबर के मुताबिक बाजार में शुक्रवार को उतारे गए आईफोन 8 प्लस को खरीदने के लिए अमीन अहमद ढोलिया (43) जब बृहस्पतिवार को सात बजे यहां पहुंचे तो वह ऑर्चर्ड रोड पर स्थित एप्पल के स्टोर के बाहर लगी पंक्ति में सबसे आगे खड़े थे। खबर के मुताबिक उन्होंने तब कहा था, ”मैं दो (फोन) खरीदूंगा, एक फोन मेरी दूसरी बेटी के लिए भी। मैं पहली बार किसी चीज के लिए रात भर पंक्ति में खड़ा रहा हूं। मुझे अभी अच्छा महसूस हो रहा है लेकिन पूरी रात खड़ा रहना मुश्किल होगा।” शुक्रवार सुबह आठ बजे जब स्टोर खुला तो पंक्ति में करीब 200 लोग थे जिनमें से ज्यादातर विदेशी थे। सिंगापुर डेली के मुताबिक ढोलिया शुक्रवार रात घर लौटे। आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस, इस स्टोर के मई में खुलने के बाद से पहली बार लॉन्च किए गए बड़े उत्पादों में शामिल हैं। एप्पल ने 12 सितंबर को आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस का अनावरण किया था। आईडीसी एशिया-पैसिफिक की वरिष्ठ शोध प्रबंधक किरनजीत कौर ने बताया कि सिंगापुर के उपभोक्ता दूरसंचार करार के चलते इन फोनों को कम कीमतों पर प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *