Home > अन्तर्राष्ट्रीय समाचार > विकासखण्ड बभनजोत में केन्दीय श्रम संगठन के आवाहन पर स्कीम वर्कर समन्वय समिति बभनजोत ने सौपा खण्ड विकास अधिकारी बभनजोत को वैठक कर निम्न विन्दुवों पर अपना मांग पत्र।

विकासखण्ड बभनजोत में केन्दीय श्रम संगठन के आवाहन पर स्कीम वर्कर समन्वय समिति बभनजोत ने सौपा खण्ड विकास अधिकारी बभनजोत को वैठक कर निम्न विन्दुवों पर अपना मांग पत्र।

मोहम्मद खालिद

खोड़ारे गोन्डा :विकासखण्ड  बभनजोत द्वारा मुख्यालय पर केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान
पर स्कीम वर्कर समन्वय समिति बभनजोत द्वारा निम्न बिंदुओं पर मांग पत्र खंड विकास अधिकारी बभनजोत को सौंपा गया मांग पत्र।मांग पत्र में यह मांग की गई है कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री सहायिका मिनी आंगनवाड़ी आशा आशा संगिनी रसोईया को न्यूनतम वेतन 18000 दिया जाए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा चुनाव से पहले किए गए वादे को पूरा किया जाए कार्यकत्री सहायिका का बढ़ा मानदेय एरियर सहित खाते में भेजा जाए सेवानिवृत्त पर सभी को पेंशन इपीएफ बीमा का लाभ दिया जाए समान कार्य समान वेतन के आधार पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री आशा आशा संगिनी रसोईया का राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए आंगनवाड़ी कार्यकत्री सहायता के वरीयता की सूची परियोजना बार प्रकाशित कराया जाए जिससे जनपद स्तर पर प्रमोशन प्रक्रिया में भ्रष्टाचार पर काबू पाया जा सके कार्यकत्रियों के पदोन्नत में 90% का कोटा दिया जाए बाल विकास परियोजना में विभिन्न रूप में अवैध वसूली को बंद कराया जाए अकारण पूर्व में रोका गया काटा गया मानदेय कार्यकत्री सहायिका की खाता में भेजा जाए हॉट कुक का धन महिला मातृ समिति के खाते में भेजा जाए मंडल स्तर पर किशोरी बालिकाओं के लिए सबला योजना लागू किया जाए मृत्यु कार्यकत्री सहायिका के परिजन को बीमा का लाभ दिलाया जाए विभाग द्वारा बालिका श्री योजना बालिका समृद्धि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से आवेदन पत्र जमा कर बीमा कराया था जिनके अभिलेख नहीं मिले तथा परिपक्व राशि उपलब्ध नहीं कराया गया तत्काल कराया जाए आशा के कार्य के उपरांत सभी बिंदु पर भुगतान किया जाए तथा लेनदेन बंद किया जाए आशा को सभी बिंदु की राशि दोगुना किया जाए योग्य आशा आशा संगिनी को एएन एम स्टाफ नर्स में प्रोन्नति किया जाए सभी उप केंद्र एएनएम सेंटर संचालित किया जाए प्रसव केंद्रों पर अवैध वसूली बंद कराया जाए आशा संगिनी को पेट्रोल चालित वाहन स्कूटी तथा आशा को साईकिल उपलब्ध कराया जाए आशा शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत किया जाए आशा प्रशिक्षण में धांधली भ्रष्टाचार कमीशन खोरी बंद कराया जाए आशा के लिए सीएचसी पीएचसी स्तर पर रेन बसेरा की व्यवस्था कराया जाए रसोईया का बाधित मानदेय तत्काल खाते में भेजा जाए रसोईया के लिए प्रतिवर्ष नवीनीकरण प्रक्रिया बंद किया जाए रसोई किचन में पाल शर्त हटाया जाए अनेकों मागे मां की गई इस अवसर पर सलमा परवीन प्रांतीय संयुक्त, मंत्री बाबू हेमंत राव प्रदेश अध्यक्ष नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्मारक ग्राम रोजगार सेवक सेवा समिति, जरीना खातून ब्लॉक अध्यक्ष, तारा देवी ब्लाक मंत्री ,महेंद्र कुमार ब्लॉक अध्यक्ष, हबीबुन्निशा, कृष्णा देवी, नीलम आर्य, मुन्नी देवी, सीता देवी सुनीता मौर्य ,अमरावती देवी, सुधा श्रीवास्तव ,अलका श्रीवास्तव ,सुमन देवी ,जोखना देवी ,अकाल वती ,लक्ष्मी यादव, सहित अनेकों कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *