Home > मनोरंजन > जसपाल भट्टी; कॉलेज के दिनों में नॉनसेंस क्लब से मशहूर हो गए थे, आज के दिन हुआ था निधन

जसपाल भट्टी; कॉलेज के दिनों में नॉनसेंस क्लब से मशहूर हो गए थे, आज के दिन हुआ था निधन

रंजीव ठाकुर
आज की दिन 25 अक्टूबर 2012 को अलविदा कह गए जसपाल भट्टी भारतीय हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता और प्रसिद्ध हास्य कलाकार थे। जसपाल भट्टी सिर्फ हास्य कलाकार नहीं थे बलिक वह जीवन की विडंबनाओं पर चुटीली टिप्पणियां करने वाले सधे हुए व्यंग्यकार थे। महंगाई, भ्रष्टाचार, नेताओं के पाखंड या जीवन के दूसरे सवालों पर उन्होंने बहुत सधे हुए संवाद किए। 80 और 90 के दशक में दूरदर्शन पर उनके कार्यक्रम ‘फ़्लॉप शो’ और ‘उल्टा−पुल्टा’ बेहद चर्चित हुए थे। जसपाल भट्टी को उनके मौलिक व्यंग और सामाजिक चेतना की लिए सदैव याद किया जाएगा।जालंधर में शाहकोट के पास 25 अक्टूबर 2012 को तड़के क़रीब तीन बजे हुए एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी।  वह 57 साल के थे। इस हादसे में जसपाल भट्टी के बेटे जसराज, उनकी फ़िल्म की हिरोइन और पीआरओ नवीन जोशी घायल हो गए। थे। जसपाल भट्टी अपनी फ़िल्म ‘पावर कट’ के प्रमोशन के लिए भठिंडा से जालंधर जा रहे थे। होंडा अकॉर्ड कार से वह अपनी टीम के साथ थे।जसपाल भट्टी का जन्म 3 मार्च 1955 को अमृतसर में हुआ। जसपाल भट्टी ने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की उपाधि ली। अपने कॉलेज के दिनों में ही वह अपने नुक्कड़ नाटक नॉनसेंस क्लब से मशहूर हो गए थे। उनके अधिकतर नाटकों में भ्रष्टाचार और नेताओं का बहुत ही मनोरम अंदाज़ में मज़ाक उड़ाया गया, जिसको लोगों ने हाथों हाथ लिया। उनके लोकप्रिय होने की वजह थी मध्यम वर्ग के रोज़मर्रा के मुद्दों को दिलचस्प अंदाज़ में उठाना था। टेलीविजन में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करने से पूर्व वह चंडीगढ़ से प्रकाशित ‘द ट्रिब्यून’ में कार्टूनिस्ट थे। उन्होंने पंजाब पुलिस पर करारा व्यंग्य करते हुए ‘माहौल ठीक है’ का निर्देशन किया और उनका यह पहला निर्देशन ही काफ़ी चर्चित रहा। उन्होंने ‘फना’ फ़िल्म में एक गार्ड जाली गुड सिंह की भूमिका अदा की थी। उन्होंने पंजाबी की हास्य फ़िल्म ‘जीजाजी’ में भी अभिनय किया था। भट्टी और उनकी पत्नी सविता ने 2008 में रियलिटी शो ‘नच बलिये’ में भी भाग लिया था और दोनों में अपने नृत्य एवं हास्य के ज़रिये दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।बहुत छोटे बजट की शृंखला ‘फ्लॉप शो’ तो मध्यम वर्ग के लोगों की समस्याओं को एक विशिष्टता के साथ उठाने के लिए आज भी याद की जाती है। जसपाल भट्टी की पत्नी सविता भट्टी इस शो की न सिर्फ निर्माता थीं, बल्कि इसकी सभी कड़ियों में उन्होंने उनकी पत्नी की भूमिका भी निभाई थी। छोटे पर्दे पर अपने शो की सफलता के बाद भट्टी ने हिन्दी और पंजाबी फ़िल्मों में काम किया। भट्टी कई रियलिटी शो में नजर आए। ‘कॉमेडी का किंग कौन’ में वह अभिनेत्री दिव्या दत्ता के साथ सह-निर्णायक बने। ‘नच बलिये’ में उन्हें पत्नी के साथ अपना नृत्य कौशल दिखाते देखा गया। चंडीगढ़ के समीप मोहाली में उन्होंने अपना एक प्रशिक्षण स्कूल स्थापित किया, जिसका नाम ‘जोक फैक्टरी’ रखा।वर्ष 1999 में वह फ़िल्म ‘जानम समझा करो’ में सलमान खान के निजी सचिव बने और इस भूमिका में लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया। आमिर खान, काजोल अभिनीत ‘फना’ में वह जॉली गुड सिंह नामक गार्ड बने। उन्होंने हास्य प्रधान पंजाबी फ़िल्म ‘जीजाजी’ में भी काम किया। दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करने की कला में माहिर भट्टी ने पंजाबी भाषा में बनी ‘माहौल ठीक है’ फ़िल्म का निर्देशन किया। पंजाब पुलिस पर बनी यह फ़िल्म दर्शकों को बहुत अच्छी लगी।प्रसिद्ध फ़िल्मेंपॉवर कट (2012)मौसम (2011)हम तुम शबानाचक दे फट्टेएक द पॉवर ऑफ़ लव (2009)फ़ना (2006)कुछ मीठा हो जाये (2005)कुछ ना कहो (2003)तुझे मेरी कसम (2003)जानी दुश्मन (2006)कोई मेरे दिल से पूछे (2006)शक्ति (2002)ये है जलवा (2002)हमारा दिल आपके पास है (2002)खौफ़ (2002)जानम समझा करो (1999)काला साम्राज्य (1999)आ अब लौट चलें (1999)कारतूस (1999)जसपाल भट्टी के चुटीले हास्य की खूबी थी अपने आप पर हँसने और मज़ाक उड़ाने की कला अपनी वेबसाइट पर वह अपना परिचय कुछ इस अंदाज़ में देते थे, ‘मैं सनडे ट्रिब्यून में नियमित कॉलम लिखता हूँ जिसकी वजह से ही उसकी बिक्री घटती जा रही है’ अपने जीवन परिचय में वह अपने सारे स्कूलों के नाम बताया करते थे जहां उन्होंने पढ़ाई की थी। इसके बाद उनकी टिप्पणी होती थी कि इससे यह हरगिज़ मत समझिएगा कि मैं बहुत पढ़ा लिखा हूँ। वास्तव में मेरे सारे अध्यापक मुझे अपना शागिर्द कहते हुए शरमाते हैं।चंडीगढ़ के समीप मोहाली में उनका एक एनीमेशन स्कूल ‘मैड आर्ट्स’ भी है, जहां उन्होंने 52 कड़ियों वाली हास्य शृंखला ‘थैंक यू जीजाजी’ भी तैयार की। इस स्कूल ने बालिका भ्रूण हत्या पर एक एनीमेशन फ़िल्म भी बनाई, जिसे वन टेक मीडिया द्वारा आयोजित ‘एडवान्टेज इंडिया’ में दूसरा पुरस्कार प्रदान किया गया। जसपाल भट्टी की अंतिम फ़िल्म ‘पॉवर कट’ है, जो पंजाब में लगातार की जाने वाली बिजली कटौती पर आधारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *