Home > पूर्वी उ०प्र० > डी एम् ने फ़ोन से ली शिकायत करता की खबर

डी एम् ने फ़ोन से ली शिकायत करता की खबर

मऊ | जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में जनता की शिकायतों का निस्तारण कर रहे थे। उसी दौरान जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिये कि जितनी भी शिकायते यहाॅ प्राप्त होती है और उसका निस्तारण किया जाता है तो शिकायतकर्ता उस निस्तारण से सहमत है या असहमत है जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को कुछ शिकायतकर्ता के निस्तारण किये हुए आवेदन पत्रों के रेन्डम नम्बर छाटकर फोन लगाने के निर्देश दिये इस क्रम मे सर्व प्रथम जिलाधिकारी द्वारा तारा देवी ग्रामसभा-इन्दारा से बात की गयी तथा पूछा गया कि आपने जो शिकायत दर्ज करायी थी सरकारी भूमि के अतिक्रमण के सम्बन्ध में उसके निस्तारण से संतुष्ट हैं। इसी प्रकार जिलाधिकारी द्वारा शिवप्रसाद, कैलासी देवी, राधिका सहित आधा दर्जन शिकायत के निस्तारण की वास्तवित स्थिति का टेलीफोन द्वारा परीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन का निर्देश है कि जनता की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक होनी चाहिए अधिकारी इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *