Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > समय से मरम्मत न होने से राजकीय पशु चिकित्सालय का हाल की स्थिति  दयनीय

समय से मरम्मत न होने से राजकीय पशु चिकित्सालय का हाल की स्थिति  दयनीय

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

खोड़ारे गोण्डा :समय से मरम्मत न होने से राजकीय पशु चिकित्सालय का हाल की स्थिति  दयनीय अपने बदहाली पर आँसू बहा रहा राजकीय पशु अस्पताल नही ध्यान दे रहा । सम्बंधित विभाग तो कैसे सुधरेगा पशु अस्पताल।
बताते चले बभनजोत में स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय की सही समय मरम्मत न होने से भवन अति जर्जर स्थिति में खड़ा अपनी बदहाली पर आसु बहा रहा है । इस भवन की स्थिति यहहै कि छत पर जरा सी बरसात होने से पानी टपक रहा है । खिड़की दरवाजा टुटा हुवा है । लैब में रखा कम्प्यूटर अव्यवस्था की स्थिति में खराब पड़ा धूल चाट रहा है । इस भवन को देख प्रतीत होता है कि  कभी यह भवन ढह सकता है । चिकिस्तक वार्ड का भी बहुत बुरा हाल है । अब सवाल यह उठता है जब अस्पताल ही बीमार है तो उपचार कैसे होगा । इस समस्या पर जनप्रतिनिधि व् सम्बंधित अधिकारी भी ध्यान देना मुनासिब नही समझते । जब इस बावत मुख्य पशु चिकित्साअधिकारी आर पी यादव् के मोबाइल न0 पर जानकारी लिया गया । तोउन्होंने बताया  मामला हमारे संज्ञान में है । हमने कई बार इस समस्या पर इसकी सुचना विभाग को दिया है । पहले यह जर्जर भवन विभाग से निष्प्रोजय घोषित होने के बाद इसका शीघ्र पुनः निर्माण कराया जायगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *