Home > पूर्वी उ०प्र० > व्यापारियों का घोर उत्पीड़न पर बलरामपुर मे दिखा बंद का असर

व्यापारियों का घोर उत्पीड़न पर बलरामपुर मे दिखा बंद का असर

इकबाल खान
बलरामपुर। अखिल भारतीय व्यापार मंडल द्वारा शहर मे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत व्यापारियों का घोर उत्पीड़न किए जाने वह छोटे-छोटे दुकानदारों से नाजायज तरीके से 4000 और 5000 जुर्माना लगाए जाने के विरोध मे व्यापारियों ने दुकान बंद कर के। उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दे कर कहा की प्रशासन द्वारा बलरामपुर नगर मेअतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है | इस अभियान में व्यापार मंडल हमेशा शासन का सहयोग करता है | इस अभियान के अंतर्गत नगर के छोटे-छोटे दुकानों का सामान लाद लिया जा रहा है जिससे उन व्यपारियो के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है | दुकानदारों से जुर्माने के नाम पर 3000 से लेकर ₹4000 तक हमको वसूला जा रहा है जो उनके छमता से बहुत अधिक है। पूर्व मे कई बार इस तरह का अभियान में 100 से 500 रुपये तक वसूला जाता था। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पहले भी प्रशासन से कई बार अनुरोध किया है कि नगर के ठेला दुकानदार और पटरी दुकानदारों को कोई जगह चिन्हित कर दिया जाए जिससे की अपने परिवार का जीवकोपार्जन कर सके।व्यपारियो ने उपजिलाधिकारी से अनुरोध किया कि दुकानदारों को धूप और पानी से बचाव हेतु ऊपर 4 फुट छाजन और नीचे 2 फुट जीना और छज्जा दुकान अंदर आने जाने के लिए दिया जाए जिससे नगर के व्यापारी अपनी रोजी रोटी कमाकर अपने परिवार का जीवकोपार्जन कर सकें। इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय मोदी, युवा अध्यक्ष समर जावेद, जिला महामंत्री आर के गुप्ता, महामंत्री राजकुमार गुप्ता,जिला युवाअध्यक्ष प्रशांत जयसवाल सहित पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे।बाजार मे बंदी की सूचना मिलते ही सदर विधायक और सांसद बाजार मे पहुच कर व्यपारियो से दुकान खोलने की अपील की और सदर विधायक पलटूराम नें कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सदर विधायक और सांसद ने बाज़ार मे निकल कर व्यपारियों की दुकानें खुलवाई।कहा व्यापारियों की सभी समस्याओं का समाधान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *