Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु संकुल शिक्षक की मासिक बैठक संपन्न ।

मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु संकुल शिक्षक की मासिक बैठक संपन्न ।

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। बुधवार को न्यायपंचायत सेहरिया ओर न्याय पंचायत गेडसर की संकुल शिक्षक की मासिक बैठक क्रमशः प्राथमिक विद्यालय भिटिया द्वितीय तथा कंपोजिट विद्यालय गेडसर में सम्पन्न हुई.। बैठक की शुरुआत बृजेश कुमार शुक्ला द्वारा माँ सरस्वती के माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से हुई।बैठक की अध्यक्षता क्रमशः बृजेश कुमार शुक्ला एवम दिनेश कुमार सिंह ने की।विद्यालय की बालिकाओं ने नृत्य के द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार शुक्ला ने किया। बैठक में दोनों न्याय पंचायत के सभी शिक्षको ने मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को प्राप्त करने की अपनी अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत की और शिक्षण कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया। ए आर पी गंगेश्वर प्रसाद तथा अशोक कुमार मौर्य ने आधारशिला, शिक्षक संग्रह, ध्यानाकर्षण, प्रेरणा सूची, प्रेरणा लक्ष्य तथा प्रेरणा तालिका पर विस्तृत चर्चा की । ए आर पी संजय कुमार एवम धीरेन्द्र सिंह ने शिक्षक डायरी क्यों और कैसे भरें ।मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें। सहज पुस्तिका का प्रयोग, विद्यालय रेडिनेश प्रोग्राम आदि बिंदुओं पर सभी शिक्षकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। प्राथमिक विद्यालय भिटिया द्वितीय की शिक्षिका रितु तिवारी ने शिक्षक डायरी कैसे भरे इस पर अपने विचार प्रस्तुत किया उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक नरेंद्र कौशल ने विद्यालय के बेहतर प्रबन्धन, आपसी सहयोग, समय प्रबंधन आदि बिंदुओं पर अपने विचार रखे। कंपोजिट विद्यालय बेईलिया के शिक्षक अनुराग तिवारी ने विज्ञान के प्रयोगों से संबधित छात्रों द्वारा बनाए गए टी एल एम का प्रदर्शन बच्चों से कराया। प्राथमिक विद्यालय बभनी की प्रधानाध्यापिका सुधा कश्यप ने टी एल एम का प्रदर्शन कर दिखाया कि किस प्रकार हम टी एल एम का उपयोग करके आसानी से किसी विषय वस्तु को बच्चों को समझा सकते है। ए आर पी घनश्याम मौर्या ने बाला, रीडिंग कॉर्नर, पाठ योजना आदि पर चर्चा की। कंपोजिट विद्यालय उदयपुर ग्रंट के प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार शुक्ला ने बच्चों के ठहराव तथा उन्हें पुनः विद्यालय के वातावरण में ढालने जैसे बिंदुओं पर चर्चा की जो कि व्यवहारिक रूप से अत्यंत आवश्यक है। उच्च प्राथमिक विद्यालय सेहरिया के शिक्षक शिव शंकर सिंह ने कहा कि इस समय सभी शिक्षक उपचारात्मक शिक्षण पर ध्यान दें , समृद्ध मॉड्यूल से शिक्षक कार्य करे। प्रिंट रिच मेटेरियल का अधिक से अधिक उपयोग करके शिक्षण कार्य को रोचक बनाए। प्राथमिक विद्यालय भिटिया द्वितीय के प्रधानाध्यापक भूपेंद्र तिवारी ने इंस्पायर अवार्ड की तरफ सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए आग्रह किया की उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चो को इसमें जरूर प्रतिभाग कराए। प्राथमिक विद्यालय नाउ पुरवा के शिक्षक रुद्र प्रताप सिंह ने बताया 24 सितंबर को मीना का जन्म दिवस है , सभी लोग उत्साह पूर्वक अपने अपने विद्यालय में समारोह पूर्वक मनाए।मो नईम, नीलू सिंह, शालिनी ने प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अपनी अपनी बनाई गई कार्ययोजना प्रस्तुत की। बैठक में तंजीम बानो,आरती सिंह, मारिया नाज, मीरा सिंह, प्रगति राय,अरुणेश सिंह, शैलेन्द्र पांडेय, कृष्ण कुमार पांडेय, वीरेंद्र नाथ ,सर्वजीत सिंह रंजीत सिंह, जनकलाल, मुकेश मालवीय, अरुण गौतम आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *