Home > पूर्वी उ०प्र० > बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ रावण दहन स्थल और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण

बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ रावण दहन स्थल और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण

इकबाल खान
बलरामपुर। नगर पालिका अध्यक्ष कितबुन्निशा के प्रतिनिधि शाबान अली, सदर एस0डी0एम अरुण कुमार गौड़, सदर सी0ओ0सिटी ओ0पी0 सिंह, पालिका के सिविल जे ई भरत सिंह वर्मा सफाई निरीक्षक सुधाकर सफाई प्रभारी सुरेश गुप्ता दुर्गापूजा, रामलीला, दशहरा कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ बड़ा परेड पहुंचे।जहां रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया । रावण दहन स्थल की जमीन को देखते हुए उन्होंने सिविल जे भरत सिंह वर्मा को निर्देश दिया कि दशहरा के पूर्व तक दहन स्थल व आसपास की जमीन पूरी तरह समतलीकरण करा दिया जाए । सफाई निरीक्षक व प्रकाश प्रभारी को निर्देश दिया कि रावण दहन स्थल और दहन स्थल तक आने वाले सभी मार्गों की विशेष साफ सफाई कराई जाए । दशहरा के दिन भगवान राम और रावण की सेना देर शाम तक रावण दहन स्थल पर पहुंचती है जिसको देखते हुए आने जाने वाले सभी मार्गों का रावण दहन स्थल पर प्रकाश का समुचित व्यवस्था कराई जाए । प्रकाश प्रभारी सुरेश गुप्ता ने बताया कि रावण दहन स्थल तक आने जाने वाले मार्ग पीपल तिराहे से परेड ग्राउंड,संतोषी माता मंदिर से परेड ग्राउंड,रोडवेज से परेड ग्राउंड ,नील बाग वा पीडब्ल्यूडी की तरफ से आने वाले मार्गो से श्रद्धालुओं को रावण दहन स्थल तक पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो । इसके लिए नगर पालिका द्वारा करीब दो दर्जन जगनेटर के माध्यम से सभी मार्गों व रावण दहन स्थल पर हाई मास्क, हाइलोजन, एलइडी व ट्यूबलाइट से प्रकाशी करण कराया जाएगा। रावण दहन स्थल का निरीक्षण करने के बाद सभी लोग तुलसीपुर रोड स्थित राप्ती घाट पहुंचे जहां दशहरा के दिन नगर के आसपास के क्षेत्र श्रद्धालुओं द्वारा दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन राप्ती नदी में किया जाता है । यहां भी अध्यक्ष प्रतिनिधि ने पालिका द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार पालिका द्वारा विसर्जन स्थल से पहले सभी दुर्गा पूजा कमेटियों के पदाधिकारियों को बैठने के लिए टेंट लगाया जाएगा।  साथ ही विसर्जन स्थल तक जाने वाले मार्गों की विशेष साफ सफाई प्रकाशिकरण जगनेटर द्वारा कराया जाएगा।  सदर एसडीएम ने बताया कि दशहरा जुलूस मार्ग वाले रास्ते पर जहां-जहां लोगों द्वारा रास्ते पर अवैध रूप से अपना अस्थाई कब्जा किया गया है।  उन्हें निर्देशित किया गया है कि वह अपना अपना कब्जा हटा ले साथ ही साथ राप्ती घाट पर प्रशासन द्वारा घाट पर बॉस की बैरिकेडिंग की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए एक स्टीमर ,गोताखोर व घाट तक पहुंचने वाले मार्ग का समस्थली करण कराने के लिए पी0डब्लू0डी0 व अन्य विभागों को पत्र लिखा गया है । सी0ओ0सिटी ने बताया कि दशहरा जुलूस मार्ग, रावण दहन स्थल व दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल पर पुलिस विभाग की पैनी नजर बनी रहेगी।  साथ ही साथ सादी वर्दी में भी महिला व पुरुष पुलिस के जवान इन सभी स्थलों पर मौजूद रहेंगे । अराजकता फैलाने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।निरीक्षण के दौरान नगर कोतवाल उपेंद्र राय,राजकुमार श्रीवास्तव,कुसुम चौहान, संजय मिश्रा, अविनाश मिश्रा, सफीक अहमद,तारीक पठान, बृजेश पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *