Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > करोना योद्धा बनकर निरंतर लड़ रहा गोण्डा का लाल डॉ ऋषि

करोना योद्धा बनकर निरंतर लड़ रहा गोण्डा का लाल डॉ ऋषि

अवध की आवाज ब्यूरो
अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोण्डा। गोण्डा जिले के वजीरगंज ग्राम कोठा के निवासी 25 वर्षीय डॉ ऋषि सिंह लगातार तीसरी बार लड़ रहे हैं। करोना जैसे भैयामय बीमारी से गोण्डा के लाल ने लखनऊ के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज डॉ राम मनोहर लोहिया रिसर्च इंस्टीट्यूट मैं एक अच्छे चिकित्सक के रूप में कार्य करते हुए डॉ ऋषि सिंह निरतंर 3 बार क्रोना वार्ड में ड्यूटी करते हुए डॉ ऋषि सिंह के द्वारा पेशेंट के साथ आचार व्यवहार से अत्यंत उत्तम एवं सराहनीय होने के कारण उनके व्यवहार से कोरोना पेशेंट निरंतर ठीक हो रहे हैं। एवं डॉक्टर के द्वारा को निरंतर सेवा की तारीफ कर रहे है। डॉक्टर ऋषि के पिता एक सामाजिक व्यक्ति होने के नाते उनका सपना था कि वे अपने बेटे को डॉ बनाकर समाज सेवा करे जोकि उनका संकल्प आज पूरा हो रहा आज जब पूरा देश कोविड-19 जैसी भयानक बीमारी लड़ा रहा हूं तो उनका बेटा एक योद्धा के रूप में देश सेवा कर रहा है। उनके पिता -माता दोनों ने अपनी खुशी जाहिर की है। जब उनके पिता विनोद सिंह जी से पत्रकारों ने बात किया गया तो वो भावुक होकर कहने लगे कि मेरे बेटे ने आज मेरे ह्रदय को ठंडक दिया है आज वास्तव में मेरा सपना पूरा हुआ है डॉ ऋषि अपने जनपद के ही नहीं अन्य किसी जनपद से ऐसे पेशेंट जो असहाय होते हैं उनको हाथों-हाथ लेकर उसकी उनकी निरंतर चिंता करते हैं। आजकल शहीद पथ पर स्थित मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल जोकि कोविड-19 अस्पताल बना हुआ वह अपनी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य कर रहे है करोना पेशेन्ट को यह भरोसा दिलाते हैं कि आप जल्दी स्वस्थ होंगे उनके आचार व्यवहार से कोरोना पेशेंट जल्दी जल्दी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *