Home > पूर्वी उ०प्र० > सफाई व्यवस्था को देखने सड़क पर उतरे डीएम,रेलवे स्टेशन के पास लगाया झाड़ू

सफाई व्यवस्था को देखने सड़क पर उतरे डीएम,रेलवे स्टेशन के पास लगाया झाड़ू

वाराणसी। वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने गोलगड्डा तिराहे पर सफाई अभियान के लिए पहुंचे। उनके साथ एडीएम सिटी के अलावा नगर निगम का पूरा अमला मौके पर मौजूद रहा। हाथों में झाड़ू लेकर जिलाधिकारी ने गोलगड्डा से वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन के पास तक चल कर रोड की पटरियों पर जगह-जगह पड़े कूड़े को झाड़ू लगाकर साफ किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने रोड पर कूड़ा व प्लास्टिक पन्नी आदि फेंकने पर रोड के स्थित मकान मालिकों को जागरूक किया। सड़क पर किसी तरह की गंदगी फेंकने से मना किया। नगर निगम के अधिकारियों को डस्टबीन रखने को कहा। बिल्डिंग मैटेरियल सड़क पर रख कर बेचने वालों को चेतावनी दी। मैटीरियल सीज करने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया। सड़क के किनारे कच्चे पैच को पीडब्ल्यूडी के अभियंता को पक्का कराने का निर्देश दिया। वहीं जिलाधिकारी ने सड़क किनारे लटके हुए विद्युत तारों को दुरुस्त कराने का निर्देश देते हुए नगर निगम को सड़क की ओर लटकी पेड़ की डालों को भी छांटने का निर्देश दिया। इस दौरान नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह ने बताया कि चौकाघाट से लेकर नमो घाट तक रविवार को सफाई अभियान चलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *