Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > वाहन चेकिंग मे खूब कटा अर्थदण्ड, कई वाहन चालकों को मिली हिदायत

वाहन चेकिंग मे खूब कटा अर्थदण्ड, कई वाहन चालकों को मिली हिदायत

वाहन चेकिंग के दौरान दर्जीकुआं चौकी इंचार्ज का 6 वाहन चालकों पर फूटा गुस्सा 3600 रुपए अर्थदंड से किया वाहन चालकों को दडित

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। शनिवार देर शाम को पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया प्राप्त विवरण के अनुसार कोतवाली देहात के अंतर्गत दर्जी कुआं चौकी पर शाम होते ही लगा दिया जाता है वाहन चेकिंग। चेकिंग के दौरान बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना हेलमेट ना लगाना वाहनों में बैक लाइट न होना कोरोना से बचने के लिए फेस शील्ड या मास्क ना लगाने से तमाम वाहन चालकों को निशाने पर लेते हुए खूब सुनाई खरी-खोटी 6 चालकों को अर्थदंड जुर्माने से किया दण्डित । जिसकी भनक लगते ही नगर क्षेत्र के तमाम लोगों में मचा रहता हड़कंप इतना ही नहीं जब से दर्जी कुआं चौकी का प्रभार विजय प्रताप सिंह ने संभाला तबसे मानव अराजकतत्वों में खलबली मच गई हो और वह चोरी छिनैती छोड़ मानो किसी और कार्य में सम्मिलित हो गए हो जिससे अब क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस ली। वाहन चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज विजय प्रताप सिंह के साथ नहीं उनके आरक्षी रंजीत कुमार व राघवेन्द्र सिंह ने खूब साथ निभाया जबकि महिला कांस्टेबल प्रतिष्ठा वर्मा ने डायट में आने वाली महिला को खूब कोरोनावायरस से बचने का दिया टिप्स और मास्क लगाने पर जोर दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *