Home > पूर्वी उ०प्र० > त्रिकोणीय संघर्ष की ओर श्रावस्ती लोकसभा चुनाव–

त्रिकोणीय संघर्ष की ओर श्रावस्ती लोकसभा चुनाव–

रिपोर्टर श्यामकिशोर गुप्ता

बलरामपुर- 58श्रावस्ती लोकसभा सामान्य का निर्वाचन 12मयी को होना है इस निर्वाचन क्षेत्र मे मुख्य रुप से भाजपा से दद्दन मिश्रा, गठबंधन बसपा से राम शिरोमणि वर्मा व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से धीरेंद्र प्रताप सिंह चुनाव मैदान है ,गठबंधन प्रत्याशी को अखिलेश सरकार के पूर्व मंत्री डाक्टर एस.पी.यादव व पूर्व सांसद रिजवान जहीर का भी समर्थन मिला हुआ है।वहीं कांग्रेस के धीरु सिंह क्षेत्रीय प्रत्याशी हैं श्री सिंह सदर सीट बलरामपुर से बसपा से एक बार विधायक भी रह चुके हैं इनकी पत्नी भी एमएलसी रह चुकी है इनकी लोगों मे अच्छी पकड़ है ,श्रीसिंह को क्षत्रिय समाज के अधिकांश लोगों का सर्मथन मिलने की सम्भावना लोगों द्वारा की जा रही है,कांग्रेस के पारंपरिक वोटों के साथ साथ जानपहचान के लोगों का भी वोट मिलने की सम्भावना है चूंकि कांग्रेस पार्टी का जनाधार उत्तर प्रदेश मे बहुत अच्छा नहीं है ऐसी दशा मे धीरु सिंह कोअपने दम खम, मेहनत ,अनुभव एंव अपने उत्साही समर्थकों के भरोसे नैया पार का भरोसा है ।तीसरे प्रत्याशी भाजपा के दद्दन मिश्रा जो कि वर्तमान मे इसी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं पार्टी ने इन्हें ही पुन:अपना प्रत्याशी बनाया है श्री मिश्रा सांसद होने के नाते क्षेत्र, क्षेत्रवासियों एंव उनकी विभिन्न समस्याओं से भलीभांति परिचित हैं ,राजनीति मे भी काफी दिनों से सक्रिय हैं, क्षेत्र के विधानसभा सदस्यों का पूरा सहयोग इन्हें मिल रहा है, साथ ही साथ मोदी जी का भी सहारा है। झारखंडी रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज न बन पाने एवं छुट्टा जानवरों से हुए अधिकांश किसानों के नुकसान से लोगों मे नाराजगी देखी जा रही है। इस क्षेत्र से पंडित अटल बिहारी बाजपेयी, नानाजी देशमुख,सुभद्रा जोशी जैसी बाहरी हस्तियों को भी क्षेत्र की जन्ता ने सांसद के रुप मे चुनकर लोकसभा मे अपने प्रतिनिधि के रूप मे भेजा जा चुका है यहीं से बाहरी प्रत्याशी गोंडा जनपद के मुन्नन खां एवं बृजभूषण शरण सिंह भी सांसद चुने जा चुके हैं।यहाँ की जनता ने पंडित कुशल तिवारी एवं अतीक अहमद जैसे बाहुबली एवं बाहरी लोगों को सांसद न चुनकर नकारा भी गया है ।वहीं क्षेत्रीय रिजवान जहीर खां एवं बिनय कुमार पांडे को भी अपना सांसद चुना जा चुका है,। चूंकि इस बार इस क्षेत्र से अल्पसंख्यक समाज का कोई बाहुबली एवं धनवान प्रत्याशी नहीं है ऐसी दशा मे अल्पसंख्यक समाज के मतदाताओं की भूमिका बहुत ही निर्णायक मानी जा रही है ।इस क्षेत्र की जनता का मूड समय समय पर भिन्न भिन्न रहा है ऐसी दशा मे इस लोकसभा क्षेत्र से जनता किसको चुनेगी दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है ,यों तो दस प्रत्याशी मैदान मे हैं किंन्तु फिलहाल चुनाव मे प्रमुख मुकाबला भाजपा, कांग्रेस व गठबंधन प्रत्याशी के बीच में त्रिकोणीय रुप मे है और इन्हीं मे से ही कोई एक भाग्यशाली व्यक्ति चुना जायेगा ।क्षेत्र मे मतदाता साइलेंट होकर सब देख सुन रहा है,और प्रत्याशी जगह जगह जाकर अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं,चूंकि वर्तमान राजनैतिक परिपेक्ष मे जातायी समीकरण का काफी रोल हो गया है इसलिए विभिन्न राजनीतिक दलों मे भितरघात की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता।देखना है कि क्षेत्र की जनता आगामी 12मयी को अपनी अदालत का फैसला किसके पक्ष मे सुनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *