Home > पूर्वी उ०प्र० > तमंचे के साथ दो गिरफ्तार सरायलखंसी

तमंचे के साथ दो गिरफ्तार सरायलखंसी

सरायलखंसी(मऊ)-थाने क्षेत्र के भैसही पुल के पास से बृहस्पतिवार की रात तमंचे के साथ बाईक सवार दो अभियुक्त पकड़े गए। बताया जा रहा है कि बीती रात एसएसआई संजय सरोज अपने मय हमराहियों के साथ व मऊ स्वाट टीम द्वितीय अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चला रहे थे कि अचानक एक मुखबिर आकर बताया कि एक बाईक सवार दो अभियुक्त बदमाश किस्म के किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में निकले हुए हैं।मुखबिर की सूचना पर हम लोग सुजबुज दिखाते हुए भैसही पुल के लगभग 100 मीटर की दूरी पर खड़े हो गये कि कुछ समय बाद एक बाईक सवार दो अभियुक्त आते दिखाई पड़ें और मुखबिर इशारा करके साईड़ हो गया हम पुलिस वालों को देखकर बाईक सवार मारों सामने पुलिस वाले हैं और अस्ले से फाईरिंग करना शुरू कर दिया। हम पुलिस वाले तत्परता दिखाते हुए दोनों को मौके पर ही दबोच लिया। दबोचने के बाद जामा तलाशी लिया गया तो इनके पास से एक टीवीएस अपाचे, एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद खोखा देशी कारतूस बरामद हुआ।पूछताछ में दोनों ने बताया कि हम दोनों चोरी के फिराक में निकले हुए थे और यह बाईक कुछ दिन पहले गाजीपुर से चोरी करके चला रहे थे।इनकी पहचान सुरेन्द्र यादव(21) पुत्र मुन्ना यादव निवासी बबुआपुर थाना सरायलखंसी जनपद मऊ व आशीष यादव(22)पुत्र रामकेवल यादव निवासी मटुकपुर थाना दुल्हपुर जनपद गाजीपुर के रूप में हुआ। इन दोनों अपराधियों को पुलिस ने संबंधित धारा में जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *