Home > पूर्वी उ०प्र० > बाढ़ प्रबंधन की बैठक सम्पन्न मधुबन

बाढ़ प्रबंधन की बैठक सम्पन्न मधुबन

मधुबन(मऊ)- स्थानीय कस्बा स्थित विकास खंड फतेहपुर मंडाव के सभागार में शुक्रवार को उप जिलाधिकारी निरंकार सिंह की अध्यक्षता में ग्रामप्रधानों व बाढ़ प्रबंधन से जुड़े लोगों की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में बीडीओ सहित विभिन्न ग्रामसभाओं के ग्रामप्रधान व उनके प्रतिनिधि शामिल थे।बैठक में बाढ़ प्रबंधन पर एक कमेटी का भी गठन करने का प्रस्ताव और आगामी 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस को सफल बनाने पर भी लोगों से वार्ता हुई।
उप जिलाधिकारी निरंकार सिंह ने कहा कि आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस है जिसे शासन स्तर से एक संकल्प के साथ मनाना है।जिसकी ब्यवस्था नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित पांती रोड के पास होना सुनिश्चित है।इसी तरह 15 जून से होने वाली बरसात के मद्देनजर भी चर्चा की गई।बाढ़ क्षेत्र में तहसील से गठित टीम से अलग एक गांव स्तर पर टीम बनाने की योजना बनाई गई जो बाढ़ क्षेत्र में किसी भी तरह की राहत जैसे आटा ,चावल, कपड़ा ,दवा आदि पाने से वंचित रह गया हो उसकी मदद के लिए वह टीम अधिकारियों को सूचना देंगे जिससे उन्हें भी सरकारी राहत का लाभ मिल सके।इसके बाद बीडीओ सुवेदिता सिंह ने ग्रामप्रधानो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 15 जून बरसात के मौसम को देखते हुए जल्द से जल्द अपूर्ण शौचालयों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।साथ ही कहा कि अगर शौचालय कार्य मे लापरवाही की शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कार्यवाई भी की जा सकती है।बैठक में धीरज मिश्रा, राजेश कुमार,शिवपूजन यादव,उषा यादव,संजू,राजकिशोर,उमेशचंद,सुविता देवी राजकुमार, सुमनलता,रंजना सिंह,लाला यादव,ओमप्रकाश,अवधेश गिरी,प्रमोद रंजन सिंह,शुभम तिवारी,कृष्णप्रताप मल्ल,राकेश कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *