Home > अन्तर्राष्ट्रीय समाचार > सद्भावना विकास मंच बभनजोत के तत्वधान मेंआठ सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन विद्युत वितरण उपकेंद्र घारीघाट में तहसीलदार मनकापुर को दिया ज्ञापन

सद्भावना विकास मंच बभनजोत के तत्वधान मेंआठ सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन विद्युत वितरण उपकेंद्र घारीघाट में तहसीलदार मनकापुर को दिया ज्ञापन

मोहम्मद खालिद

खोडारे गोन्डा :सद्भावना विकास मंच बभनजोत के तत्वधान मेंआठ सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन विद्युत वितरण उपकेंद्र घारीघाट में तहसीलदार मनकापुर को दिया ज्ञापन। सोमवार को सदभावना विकास मंच ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार मनकापुर के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन के माध्यम से मुख्य मांगे उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में 12 फीसदी बढ़ोत्तरी की कार्रवाई लागू कर दी गई। जिस को निरस्त किया जाए, 18 घंटे बिजली देने की बात कर रही सरकार 1 घंटे भी बिजली नहीं दे पा रही है। विकासखंड बभनजोत में अंतर्गत आने वाले जिन मजरो में विद्युतीकरण नहीं हुआ है। उन मजरों का विद्युतीकरण कराया जाए। जिन मजरो मे खम्भे खड़े हैं।लेकिन तार अभी तक नहीं खीचा गया है।तार खिचवाकर विद्युत सप्लाई शुरू की जाए। घारीघाट उप केंद्र के अंतर्गत जिन गरीब परिवारों को 10 माह का एक साथ बिल दिया जाता है उसे हर माह दिया जाए।ताकि आसानी से अपना बिल जमा कर सकें। विद्युत कनेक्शन धारक को मीटर चालू करा कर मीटर के हिसाब से बिल दिया जाए। टू फेस एलटी लाइन को 3 लाइन में परिवर्तित किया जाए। प्रत्येक उपकेंद्र पर ऐसे सीयूजी नंबर और उससे संबंधित व्यक्ति को बैठाया जाए जिससे वह समय से फोन उठा सकें। और जनता की शिकायत का निस्तारण कराया जाए। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे अभिषेक तिवारी उर्फ नीरज ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने की बात कर रही थी 1 घंटे भी बिजली नहीं दे पा रही है। विद्युत उप केंद्र घारीघाट में बिजली की व्यवस्था काफी लचर है। फ्यूज जोड़ने के नाम पर भी लाइनमैन द्वारा अवैध रूप से पैसा वसूला जा रहा है। जो पैसा नहीं दे पाता है उसकी लाइट महीनों महीनों तक खराब पड़ी रहती है। यहां पर तैनात लाइनमैन का शासन प्रशासन पर कोई खौफ नहीं है। श्री तिवारी ने कहा कि बभनजोत में बड़े-बड़े गड्ढे सड़कों पर हैं उसे तत्काल सही कराया जाए। और विद्युत उपकेंद्र घारीघाट पर अवैध वसूली पर लगाम लगाया जाए। कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह ने किया। इस मौके पर बाबू हेमंत राव राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय मनरेगा महासंघ भारत, अरविंद तिवारी, मोतीलाल पासवान, रियाज अहमद, दिनेश तिवारी, रवीश गौतम, बब्बन, सौरभ श्रीवास्तव, रमेश यादव, राम नरेश वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।तथा थाना प्रभारी संजय कुमार सुरक्षा की दृष्टि से अपने हमराहियों के साथ तैनात रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *