Home > पूर्वी उ०प्र० > स्वास्थ्य विभाग आयोजित करेगा परिवार कल्याण नियत सेवा दिवस परिवार कल्याण नियत सेवा दिवस अप्रैल माह में 10 दिन मिलेगी सेवा अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर

स्वास्थ्य विभाग आयोजित करेगा परिवार कल्याण नियत सेवा दिवस परिवार कल्याण नियत सेवा दिवस अप्रैल माह में 10 दिन मिलेगी सेवा अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर

रिपोर्टर संदीप
बलरामपुर -परिवार में बच्चों का जन्म लेना चांस से नहीं चॉइस से हो इसलिए स्वास्थ्य विभाग समय समय पर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार कल्याण नियत सेवा दिवस का आयोजन करता है ।

डॉक्टर घनश्याम सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सोमवार को बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत मार्च माह में संयुक्त जिला चिकित्सालय सहित 10 स्वास्थ्य केंद्रों पर 10 परिवार कल्याण नियत सेवा दिवसो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें महिला पुरुष नसबंदी के साथ साथ अंतरा इंजेक्शन,छाया गोली का निशुल्क वितरण किया जाएगा।नियत सेवा दिवसों का आयोजन 8 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैसड़ी 11 को तुलसीपुर 12 अप्रैल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर 15 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा 18 अप्रैल को 20 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज 22 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 26 अप्रैल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया जाएगा। 22 अप्रैल को संयुक्त जिला चिकित्सालय में पुरुष नसबंदी का विशेष शिविर लगाया जाएगा जबकि जिला महिला चिकित्सालय में महिला नसबन्दी पूरे माह उपलब्ध रहेगी। माह भर आयोजित होने वाले सेवा दिवसों में नसबंदी के लिए डॉ अरुण कुमार,डॉ पी के मिश्रा, डॉक्टर आरती मिश्रा, डॉक्टर आरके सिंह और सहायक स्टाफ विमला, लीलावती,विजयपाल, सरिता, सावित्री और सुमन की तैनाती अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *