Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सीटू से संबद्ध संगठन यूपीएमएसआरए के आवहान पर अपने माँगों को लेकर करेंगे हड़ताल

सीटू से संबद्ध संगठन यूपीएमएसआरए के आवहान पर अपने माँगों को लेकर करेंगे हड़ताल

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

गाेण्डा :- सीटू से संबद्ध संगठन यूपीएमएसआरए ( उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एवं सेल्स रिपरजेंटेटिव एसोसिएशन द्वारा अपने अखिल भारतीय संगठन फेडरेशन आफ मेडिकल एवं सेल्स रिपरजेंटेटिव एसोसिएशन आफ इंडिया के आवहान पर अपने माँगों को लेकर जिसमें मुख्य रूप से पेट्रोलियम के दामों में बेतहासा बढ़ोतरी , सेल्स प्रमोशन इंपलाईज एक्ट का पालन कराने , दवाओं के दाम कम करने तथा दवा एवं उपकरणों पर जीरो जीएसटी करने , एसपीई एक्ट के सेकशन 2 -ज एवं 2 -एस का अमेंडमेंट करके प्रदेश सरकार लागू करने के लिए निर्देशित करने ,  न्यूनतम वेतनमान रुपये 18000 / 00 लागू कराने , काम के घंटे आठ करने आदि को लेकर कल दिनांक 10  सितम्बर 2018 को सभी मेडिकल एवं सेल्स रिपरजेंटेटिव हड़ताल पर रहेंगे ।
प्रदेश सचिव यूपीएमएसआरए कामरेड कौशलेन्द्र पांडेय ने सभी चिकित्सकों एवं मेडिकल फरैटरनिटी से अपील किया है कि हमारे संगठन का सहयोग करें ,गोंडा इकाई के प्रेसीडेंट कामरेड अखिलेश शुक्ला व सचिव विपिन तिवारी तथा एफएमआरआई महा पार्षद कामरेड सीताराम कश्यप , रवींद्र सिंह , रोबी गांगुली , संतोष शुक्ला , कमलेश श्रीवास्तव , नवीन आदि को जिम्मेदारी दी गई है कि कचहरी में जिला प्रशासन के माध्यम से केंद्र सरकार को माँग पत्र दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *