Home > पूर्वी उ०प्र० > सिक्के की भरमार लोग नहीं ले रहे सिक्के

सिक्के की भरमार लोग नहीं ले रहे सिक्के

बैंक तथा डाकघर भी कर रहे सिक्के लेने से इनकार
संजीव
बलिया | बेल्थरा रोड बलिया नगर में 10, 5,1,2,के सिक्कों की भरमार है नोटबंदी के समय बैंक व डाकघर में उपभोक्ताओं को नोट के बदले सिक्के का भुगतान किया गया | अभी भी बैंक उपभोक्ताओं को 10,5, का सिक्का दे देता है | जब उपभोक्ता बैंक व डाकखाने में वही सिक्का लेकर पहुंचता है| तो बैंक व डाकघर लेने से इंकार कर देता है और नहीं लेता है | यहां तक की डाकघर की महिला एजेंट के नाम पर उनके पति मासिक खाता खोलकर डेली कलेक्शन करते हैं और डाकघर में पैसा जमा करते हैं | डाकघर का बाबू पैसा जमा करने के नाम पर कमीशन लेता है| तब वह एजेंट का पैसा जमा करता है | पहले डाकघर में 10,5,2,1, के सिक्के लिए जाते थे | लेकिन अब एजेंट भी सिक्का लेने से मना करता है और कहता है कि अब डाकघर में सिक्का जमा नहीं होता है| इस बात को लेकर आए दिन खातेदार और एजेंट के बीच तू तू मैं मैं होता रहता है | नगर के दुकानदारों के पास 10,5,2,1, व एक का छोटा सिक्का काफी संख्या में इकट्ठा हो गया है | अब वह भी दुकानदार सामान खरीदने के लिए सिक्का किसके पास लेकर जाएं | दुकानदारों के पास सिक्का भरा पड़ा है | वह कहां लेकर जाएं | अब वह भी ग्राहक से सिक्का लेकर क्या करेंगे , वह भी सिक्का लेने से मना कर रहे हैं | दुकानदारों के व्यवसाय पर काफी असर पड़ रहा है या तो सरकार सिक्कों को बैंक व डाकघरों में जमा कराकर बंद कर दे या तो बैंक व डाकघरो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें | अब देखना यह है कि क्या शासन प्रशासन इस बात पर ध्यान देगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *