Home > पूर्वी उ०प्र० > संपर्क से समर्थन अभियान अंतर्गत जनसंपर्क किया गया

संपर्क से समर्थन अभियान अंतर्गत जनसंपर्क किया गया

डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। मंगलवार को दोपहर को महाजनसंपर्क अभियान अंतर्गत संपर्क से समर्थन का शुरुआत किया गया। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों व समर्थकों के साथ डुमरियागंज बूथ संख्या 190 से संपर्क से समर्थन अभियान अंर्तगत जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने संभ्रांत व्यक्तियों, व्यापारियों व अधिवक्ताओं से संपर्क किया। इस मौके पर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह व भाजपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकों को केंद्र एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी वाला पत्रक वितरित किया। राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्षं पूरे होने पर भाजपा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी के लोग जनता के बीच जाकर 9 वर्ष का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर रहें हैं, जिसमे जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में पिछले नौ साल में जबरदस्त काम व विकास हुए हैं, इन्हीं की जानकारी देने के लिए हम जनता के बीच जा रहे हैं और हमें सबका आशीर्वाद व पूर्ण समर्थन भी मिल रहा हैं। पूर्व विधायक पार्टी पदाधिकारियों के साथ 101 परिवारों से भेंट कर उन्हें 9 वर्ष की प्रगति पुस्तक प्रदान किया एवं उनसे समर्थन की अपील किया। उन्होंने बताया कि संपर्क से समर्थन अभियान के तहत पार्टी द्वारा प्रबुद्ध लोगों से संपर्क किया जा रहा हैं। जिसके लिए संपर्क करने वालों की टोलियां पूर्व में ही तैयार कर ली गईं हैं। संपर्क से समर्थन अभियान के तहत संपर्क किए गए व्यक्ति से निर्धारित नंबर 9090902024 पर मिस्ड कॉल भी करवाया गया। इस दौरान चंद्र प्रकाश चौधरी, लवकुश ओझा, दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे, लालजी शुक्ला, अमरेंद्र त्रिपाठी, धर्मेश पाण्डेय, प्रेम पाण्डेय, शत्रुहन सोनी, कमलेंद्र त्रिपाठी, राजन अग्रहरि, चंद्रभान अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।

मोहम्मद अशफ़ाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *