Home > पूर्वी उ०प्र० > मुख्य विकास अधिकारी कम्पोजिट विद्यालय पकड़ी का किया औचक निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी कम्पोजिट विद्यालय पकड़ी का किया औचक निरीक्षण

सिद्धार्थनगर । बृजेश पाण्डेय नीति आयोग भारत सरकार द्वारा नामित केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी मनीष गर्ग द्वारा मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग के साथ कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय पकड़ी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नीति आयोग भारत सरकार द्वारा नामित केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी मनीष गर्ग द्वारा विज्ञान कक्ष, कक्ष संख्या-6, 7, और 8 को देखा गया। बच्चो की उपस्थिति, यूनिफार्म, पुस्तक, खेल सामग्री आदि के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में 08 अध्यापक कार्यरत है तथा 346 बच्चो का नामांकन है। विद्यालय में शौचालय, पेयजल, बेंच तथा विद्युत व्यवस्था उपलब्ध है। विद्यालय में हैण्डवाश सिस्टम सक्रिय है। नीति आयोग द्वारा विद्यालय में इन्वर्टर, प्रोजेक्टर, लैपटाप उपलब्ध कराया गया है। विद्यालय में बच्चो के खलने के लिए फुटबाल, बैटमिन्टन, लूडो, रस्सी आदि उपलब्ध है। नीति आयोग भारत सरकार द्वारा नामित केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी श्री मनीष गर्ग ने शिक्षिका अजुंम प्रवीन को निर्देश दिया कि बच्चे को अच्छी शिक्षा प्रदान की जाये।
इस अवसर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज खण्ड शिक्षा अधिकारी उसका बाजार महेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *