Home > पूर्वी उ०प्र० > डुमरियागंज राप्ती नदी के पुल से बड़े वाहनों के आवागमन पर शाम से लगी रोक,बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट, पुलिसकर्मी तैनात

डुमरियागंज राप्ती नदी के पुल से बड़े वाहनों के आवागमन पर शाम से लगी रोक,बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट, पुलिसकर्मी तैनात

मोहम्मद अशफाक
डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। लगातार नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। डुमरियागंज राप्ती नदी पुल पर से बड़े वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई हैं क्योंकि राप्ती नदी पुल के खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। जिसको देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है। जिसको देखते हुए बुधवार को शाम लगभग 7 बजे से पुल से बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत डुमरियागंज थाने से दो पुलिस के जवान खीरा मंडी में तैनात किए गए हैं।जिससे बड़े वाहनों को ना आने दिया जाए। राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर से आसपास के गांव के लोग घबराए हुए हैं भय और दहशत के माहौल में लोग अपने घरों की छतों पर या सुरक्षित स्थान पर डेरा डाले हुए हैं। यह भी बताते चले कि जो जो नदी का जलस्तर बढ़ रहा है आसपास के कई गांव में खतरा बढ़ता चला जा रहा ह। बुधवार की शाम को राप्ती नदी के पुल के दोनों तरफ सैकड़ों की संख्या में लोग जल स्तर को देखने के लिए जुटे हुए थे। स्थानीय स्तर पर एसडीएम व तहसीलदार ने कई बार नदी के बढ़ते जलस्तर का मुआयना किया। इस बारे में डुमरियागंज थाना अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुल से बड़े वाहनों को आने जाने पर रोक लगा दी गई है। यह रोक अनिश्चित काल के लिए है उन्होंने लोगों से अपील किया कि लोग प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने भी बताया कि हर परिस्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *