Home > पूर्वी उ०प्र० > सिद्धार्थ नगर > ब्लॉक स्तरीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शानदार आगाज

ब्लॉक स्तरीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शानदार आगाज

खेलो सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
तहसीलदार डुमरियागंज ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
मोहम्मद अशफाक
डुमरियागंज (सिद्धार्थ नगर)। डुमरियागंज स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र के परिसर में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को तहसीलदार डुमरियागंज अरुण कुमार वर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन खेलों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डुमरियागंज व कुड़ी न्याय पंचायत का दबदबा रहा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके व झंडारोहण के साथ किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व माध्यमिक विद्यालय डुमरियागंज की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से किया गया। इस मौके पर अपने मुख्य अतिथि संबोधन में तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इसलिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। अपने विशिष्ट अतिथि संबोधन में खंड विकास अधिकारी डुमरियागंज अमित कुमार सिंह ने कहा कि रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं। पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी रुचि बनी रहनी चाहिए। प्रतियोगिता में पीटी प्राथमिक स्तर में प्राथमिक विद्यालय उपधि असनहरा न्याय पंचायत प्रथम व प्राथमिक विद्यालय भानपुर रानी को द्वितीय स्थान मिला। जूनियर बालक वर्ग में गौहनिया राज प्रथम व कुड़ी को द्वितीय स्थान मिला। इसी प्रकार बालिका वर्ग पीटी में गौहनिया राज को प्रथम व कुड़ी को द्वितीय स्थान मिला। प्रथम दिन के खेलों में कबड्डी, खो खो में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके अलावा समूह गान, लोकगीत, लोकनृत्य प्राथमिक व जूनियर स्तर बालक बालिका का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार व संचालन सैयद नफीस हैदर रिजवी ने किया। इस मौके पर नसीम अहमद, धर्मराज दुबे, दिनेश सिंह, जनार्दन शुक्ला, अखिलेश चौधरी, शिरीष चंद्र, मुस्ताक अहमद, अमृतलाल, प्रेम प्रकाश चौबे, विजय श्रीवास्तव, अमित मिश्रा, अभिषेक सिंह, आरिफ उस्मानी, सजर हैदर, रामविलास यादव, कुलदीप, गुलाम हुसैन रिजवी, संतोष सिंघानिया, अवधेश मणि, मोहम्मद आरिफ, अजीजुर रहमान, दिव्या सोनी, अंजू, विमलेश, जियाफत फारुकी, मो नदीम, नीलम गुप्ता, अहमद फारुकी, अगेय गौतम, गणेश गौड़ सहित चिकित्सीय टीम में डॉक्टर उमैमा यासमीन, फार्मेसिस्ट सैफ खान, बैधनाथ चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *